अशोकनगर सहेली महिला समूह द्वारा मार्क्स तैयार कर निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं सहेली महिला समूह क...
अशोकनगर सहेली महिला समूह द्वारा मार्क्स तैयार कर निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं
सहेली महिला समूह की अध्यक्ष नैना शर्मा ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना वायरस के चलते सोशल डिक्टेशन के साथ मार्क्स लगाने के निर्देश है जिससे कि रोग की रोकथाम और इस वायरस से बचा जा सके उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे द्वारा स्वयं पैसा खर्च कर यह मार्च बनाए गए हैं हल्ला बोल समिति द्वारा भी हमसे 500 मार्च तैयार कराए गए पुलिस विभाग के एक पुलिसकर्मी ने भी कपड़ा उपलब्ध कराया अभी हमने 500 मार्च तैयार करके दिए हैं हम हमारे स्वयं खर्च पर 1500 अधिक मास तैयार कर वितरित कर चुके हैं यह क्रम हमेशा जारी रहेगा
अशोकनगर से
एसएस स्टार न्यूज़ बन के लिए केके गुप्ता की रिपोर्ट
COMMENTS