प्रिय पत्रकार साथियों वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी कोविड 19 से पूरा विश्व जूझ रहा है।...
प्रिय पत्रकार साथियों
वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी कोविड 19 से पूरा विश्व जूझ रहा है।
हम सभी पत्रकार साथी भी सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की सूचनाओं को जन जन तक पहुंचाने में निरंतर कार्यरत हैं।
बहुत से पत्रकार संगठन जो कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए जांच कराने, बीमा कराने की मांग सरकार से कर रहे हैं।
कोई भी संगठन ऐसे पत्रकारों की बात तक नहीं कर सकता जो इस महामारी को जान लेने में डालकर कवरेज कर रहा है
जिन पत्रकारों को खंड व पेपरों की भाषा मे स्ट्रिंगर या स्टाफ़र कहा जाता है
दिन रात हार्ड करते हैं स्ट्रिंगर स्टाफ़र या गैर-मान्यता प्राप्त संवाददाता फिर भी इनकी बात कोई नहीं करता है
जब कभी बात पत्रकारों के हितों की होती है तो मान्यता प्राप्त (जिला या राज्य स्तर) इन्ही की होती है
कोई भी स्ट्रिंगर स्टाफ़र या संवाददाताओं के हित के बारे में कोई सोचता है
स्ट्रिंगर स्टाफ़र संवाददाता हर एक सूचना को जनता और सरकार तक हर दिन पहुंचता है
स्ट्रिंगर स्टाफ़र गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के भी अपने परिवार के बच्चे हैं उनके बारे में भी सूचना और प्रक्षेपण मंत्रालय को ध्यान देना चाहिए
हर पेपर या टीवी चैनल में कम से कम प्रदेश स्तर पर 300 सौ से 400 पत्रकार काम करते हैं
जिनमे से केवल 5% ही मान्यता प्राप्त पत्रकार होते हैं बाकी गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार ही होते हैं
लेकिन बड़े ता के साथ लिखना पड़ रहा है जब भी पत्रकारों की बात होती है तो गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कोई सुविधा नहीं मिलती है क्यो?
क्या गैर मान्यता प्राप्त उपयोगकर्ता मेहनत नहीं करता है या सूचना नहीं तक पहुँचता है
फिर भी कोई क्यो इनकी बात नही करता है आप सभी से निवेदन है कि गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के बारे में भी सोचे उनकी भी हित की बात करे।
जैसे स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मी नगर निगम कर्मी कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दे उसी तरह गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार भी अपने घरों से दूर रहकर खबरों को आप तक पहुँचाने की काम कर रहा है।
वह भी सम्मान के पात्र है उन्हें भी हीन दर्शकों द्वारा न देखे सम्मान नहीं दे सकते है तो अपमान भी न करे
सूचना प्रसारण मंत्रालय को व
मध्य प्रदेश सरकार को ऐसे पत्रकारों को लिंगित करना चाहिए जो इस वैश्विक महामारी में अपना योगदान दे रहा है
ऐसे पत्रकारों के हित में सरकार को भी काम करना चाहिए ये सरकार का नैतिक कर्म भी बनता है पत्रकारों की अगर बात आये तो अवैध मान्यता प्राप्त जिम्मेदार पत्रकारों की भी बात की जाए।
धन्यवाद अगर किसी भाई को लेख अच्छा लगा तो आगे बढ़ाए अन्यथा हमेशा की तरह आगे बढ़ जाना चाहिए
* आपका साथी *
COMMENTS