अहिरवार समाज ने कांशीराम जी की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया * DS4_वामसेफ राजनीतिक सम...
अहिरवार समाज ने कांशीराम जी की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया*
DS4_वामसेफ राजनीतिक समझ को गांव, गली और झोपड़ियों तक पहुंचाने वाले युगप्रवर्तक साहबकांशीराम की 86 वी जयंती का कार्यक्रम ग्राम बहेरिया में किया गया जिसमें अहिरवार समाज संघ के जिला अध्यक्ष श्री नथन सिंह महोबिया एवम सभी कार्यक्रम में उपस्थित साथियों के द्वारा महापुरुषों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया बताया की बहुजन समाज मैं जन्मे सभी संतो गुरु में एवं महापुरुषों को सम्मान दिलाने वाले और सोई हुई दबी कुचली कोम को दलित शोषित पिछड़ों को आजादी का रास्ता दिखाने वाले भारतीय संविधान शिल्पी डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित कराने वाले और पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने वाले महान वैज्ञानिक है साहब कांशी राम मैं बहुजन नायक साहब कांशी राम जी की जयंती इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने कांशीराम जी के बताए गये रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लिया और एकता में रहने के लिये सन्देश दिया इस मौके पर बालकृष्ण महोबिया,हरिनारायण जाटव, दीमान सिंह जाटव,सुरेश उनिया, दीपेंद्र गोरिया, बृजेश बर्धारिया ,पन्ना लाल जाटव,गोपीलाल जाटव, यशवंत गोरिया बा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
COMMENTS