गौशाला के नवीनशैट का विधायक ने किया उदघाटन एक लाख की घोषणा की * अशोकनगर- संत शिरोमणि आचार्य...
गौशाला के नवीनशैट का विधायक ने किया उदघाटन एक लाख की घोषणा की*
अशोकनगर- संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से स्टेशन संचालित दयोदय पशुसेवा केन्द्र गौशाला में नगर के नवीन शैड का विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने फीता काट कर शुभारंभ किया।यह शैड डॉ डी के जैन , श्रीमति किरण जैन एवं उनके परिवार के सहयोग से निर्मित कराया गया है। विधायक जजपाल सिंह जज्जी के डॉ डी के जैन सपत्नीक शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहे।
इसके पहले स्टेशन के निकट ऐक्सीडेट के वाद और रूगड़ अवस्था में पड़ी गायो के इलाज के लिए आचार्यश्री विद्यासागर दयोदय गौशाला की चिकित्सा इकाई में सोनू जैन के नेतृत्व में उनकी चिकित्सका व देख रेख की जाती हैं।वह शैड की कमी को आज पूरा कियागया
इसके।पहले समारोह में आचार्यश्री विद्या सागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन विधायक जजपाल सिंह जज्जी डॉ डी के जैन दयोदयगौशाला के अध्यक्ष श्रेयास कोरवास कोषाध्यक्ष विपिन सिघई डिप्टी डायरेक्टर आर के त्यागी गिरीशअथाईखेड़ा प्रेम नारायण कक्कू ने किया।
*समाज कर रही है गौशाला का संचालन*
गौशाला के संवध में वोलते हुए मध्यप्रदेश महा सभा के संयोजक विजय जैन धुर्रा ने कहा कि आचार्यश्री के आशीर्वाद से नगर में आप सभी के सहयोग से गौशाला चल रही है गौशाला में व्रद्ध पशु व वे सहारा गायो को आश्र दिया जाता है रूगड़ व ऐक्सीडैटल गायो के लिए सोनू भाई के प्रयास से इन गायो की सेवा की जा रही है।
*नये शैड के निर्माण से गौशाला की क्षमता वड़ जायेगा- विधायक*
समारोह में विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि आचार्यश्री आशीर्वाद से नगर में वर्षो से गौशाला का संचालन चल रहा है मुझे अनेको अवसर पर वह जाकर सेवा देने का मौका मिला है इस चिकित्सा इकाईमें सोनू के प्रयास से गायो का इलाज हो रहा है।आज नवीन शैड के उदघाटन के साथ ही इसकी क्षमता और वड़ गई है इसके लिए मैं विधायक निधि से एक लाख रुपये दयोदय गौशाला के लिए प्रदान करता हूँ साथ ही यहाँ कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए स्येक्षा निधि से भी दस दस हजार रुपये प्रदान करता हूँ।इस अवसर डॉ डी के जैन सहाब ने कहा है कि आज दयोदयगौशाला के शैड के उदघाटन के मौके पर विधायकजी के साथ ने इस समारोह को और भी आकर्षित वना दिया है गौशाला सेवा की संस्था है यहाँ जितना सहयोग करे कम है हम सब आगे भी इस सेवा से जुड़े रहेंगे। उन्होंनेकहा कि सरकार गौशालाओ के साथ ही गौसेवाको और चिकित्सा व्यवस्था पर भी ध्यान दें रही है साथ ही गाव गाव में नवीन गौशाला की स्थापना का कार्य किया जा रहा है
कमेटी के अध्यक्ष श्रेयासकोरवास व सयुक्त सचिव सोनू जैन की ओर से सभी का आभार व्यक्त करते हुए गौशाला के कोषाध्यक्ष विपिनसिघई ने कहा कि हमारे ऊर्जावान विधायक जज्जीभइया को आप जव भी याद करते हैं वे हमेशा तत्पर रहते हैं आचार्यश्री के मिशन को आगे वड़ाना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है इसके हम सदैव तैयार है
इस अवसर पर गौसेवको के साथ मदन कुशवाह व गायो को सब्जी उपलब्ध कराने वाले अन्य लोगों का सम्मानकिया गया।
*जज्जीभइया का गौशाला कमेटी ने किया अभिनंदन*
इस अवसर पर गौशाला कमेटी के अध्यक्ष श्रेयासकोरवास कोषाध्यक्ष विपिनसिघई सोनू गइया गिरीश अथाईखेड़ा मनीष वरखेड़ा अजित गरा शैलेंद्र दददा रोहित सिघई अंचल जैन वीरेन्द्र लाला नवीन सर विजय धुर्रा ने विधायक जजपाल सिंह जज्जी व डॉडी के जैन सहाब का साल श्रीफल तिलक माला के साथ अभिनंदन कर सम्मानित किया।
अशोकनगर- संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से स्टेशन संचालित दयोदय पशुसेवा केन्द्र गौशाला में नगर के नवीन शैड का विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने फीता काट कर शुभारंभ किया।यह शैड डॉ डी के जैन , श्रीमति किरण जैन एवं उनके परिवार के सहयोग से निर्मित कराया गया है। विधायक जजपाल सिंह जज्जी के डॉ डी के जैन सपत्नीक शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहे।
इसके पहले स्टेशन के निकट ऐक्सीडेट के वाद और रूगड़ अवस्था में पड़ी गायो के इलाज के लिए आचार्यश्री विद्यासागर दयोदय गौशाला की चिकित्सा इकाई में सोनू जैन के नेतृत्व में उनकी चिकित्सका व देख रेख की जाती हैं।वह शैड की कमी को आज पूरा कियागया
इसके।पहले समारोह में आचार्यश्री विद्या सागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन विधायक जजपाल सिंह जज्जी डॉ डी के जैन दयोदयगौशाला के अध्यक्ष श्रेयास कोरवास कोषाध्यक्ष विपिन सिघई डिप्टी डायरेक्टर आर के त्यागी गिरीशअथाईखेड़ा प्रेम नारायण कक्कू ने किया।
*समाज कर रही है गौशाला का संचालन*
गौशाला के संवध में वोलते हुए मध्यप्रदेश महा सभा के संयोजक विजय जैन धुर्रा ने कहा कि आचार्यश्री के आशीर्वाद से नगर में आप सभी के सहयोग से गौशाला चल रही है गौशाला में व्रद्ध पशु व वे सहारा गायो को आश्र दिया जाता है रूगड़ व ऐक्सीडैटल गायो के लिए सोनू भाई के प्रयास से इन गायो की सेवा की जा रही है।
*नये शैड के निर्माण से गौशाला की क्षमता वड़ जायेगा- विधायक*
समारोह में विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि आचार्यश्री आशीर्वाद से नगर में वर्षो से गौशाला का संचालन चल रहा है मुझे अनेको अवसर पर वह जाकर सेवा देने का मौका मिला है इस चिकित्सा इकाईमें सोनू के प्रयास से गायो का इलाज हो रहा है।आज नवीन शैड के उदघाटन के साथ ही इसकी क्षमता और वड़ गई है इसके लिए मैं विधायक निधि से एक लाख रुपये दयोदय गौशाला के लिए प्रदान करता हूँ साथ ही यहाँ कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए स्येक्षा निधि से भी दस दस हजार रुपये प्रदान करता हूँ।इस अवसर डॉ डी के जैन सहाब ने कहा है कि आज दयोदयगौशाला के शैड के उदघाटन के मौके पर विधायकजी के साथ ने इस समारोह को और भी आकर्षित वना दिया है गौशाला सेवा की संस्था है यहाँ जितना सहयोग करे कम है हम सब आगे भी इस सेवा से जुड़े रहेंगे। उन्होंनेकहा कि सरकार गौशालाओ के साथ ही गौसेवाको और चिकित्सा व्यवस्था पर भी ध्यान दें रही है साथ ही गाव गाव में नवीन गौशाला की स्थापना का कार्य किया जा रहा है
कमेटी के अध्यक्ष श्रेयासकोरवास व सयुक्त सचिव सोनू जैन की ओर से सभी का आभार व्यक्त करते हुए गौशाला के कोषाध्यक्ष विपिनसिघई ने कहा कि हमारे ऊर्जावान विधायक जज्जीभइया को आप जव भी याद करते हैं वे हमेशा तत्पर रहते हैं आचार्यश्री के मिशन को आगे वड़ाना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है इसके हम सदैव तैयार है
इस अवसर पर गौसेवको के साथ मदन कुशवाह व गायो को सब्जी उपलब्ध कराने वाले अन्य लोगों का सम्मानकिया गया।
*जज्जीभइया का गौशाला कमेटी ने किया अभिनंदन*
इस अवसर पर गौशाला कमेटी के अध्यक्ष श्रेयासकोरवास कोषाध्यक्ष विपिनसिघई सोनू गइया गिरीश अथाईखेड़ा मनीष वरखेड़ा अजित गरा शैलेंद्र दददा रोहित सिघई अंचल जैन वीरेन्द्र लाला नवीन सर विजय धुर्रा ने विधायक जजपाल सिंह जज्जी व डॉडी के जैन सहाब का साल श्रीफल तिलक माला के साथ अभिनंदन कर सम्मानित किया।
COMMENTS