अखिल भारतीय यादव महासभा का जिला सम्मेलन मुंगावली में सम्पन्न * अखिल भारतीय यादव महासभा का जिला स...
अखिल भारतीय यादव महासभा का जिला सम्मेलन मुंगावली में सम्पन्न*
अखिल भारतीय यादव महासभा का जिला सम्मेलन आज चन्देरी रोड़ राजरानी गार्डन मुंगावली में आयोजित हुआ जिसमे समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव के साथ राव ब्रजेन्द्र सिंह यादव विधायक मुंगावली श्रीमति बाई साहब यादव अध्यक्ष जिला पंचायत अशोकनगर राव राजकुमार सिंह यादव पूर्व विधायक राव चंदन सिंह यादव पूर्व विधायक पुष्पेन्द्र सिंह यादव युवा यादव अध्यक्ष तिलक यादव ललितपुर सपा अध्यक्ष बीर सिंह यादव बीना महेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष कारीला ट्रस्ट, यादवेंद्र सिंह यादव ,प्रकाश सिंह यादव जिलाध्यक्षके नेतृत्व में आयोजित हुआ । सर्वप्रथम भगवान क्रष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया इसके बाद सरस्वती बंदना समाज की छात्राओं ने प्रस्तुत की।कार्यक्रम में मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया जिससे राव ब्रजेन्द्र सिंह यादव विधायक ने अपने उद्धबोधन में कहा कि में आज अगर इस मंच तक पहुँचा तो इसके पीछे समाज के सहयोग के बिना संभव नहीं था में समाज के कार्य को कभी पीछे नही रहूंगा जब भी मेरी जरूरत जहाँ लगे में हमेसा तैयार हूं आज मृत्यु भोज को बन्द करने की जरूरत है समाज मे समिति बनाकर इसको रोकने की जरूरत है पहले टीका फ़लदान को नाई ओर ब्राह्मण कर आते थे मगर आज चार चार बेंड बज रहे लाखो रुपये की आतिसवाजी को चला रहे है फिजूल खर्ची की सादिया बन्द होना चाहिए समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सके दहेजप्रथा मृत्युभोज बंद हो बेटा बेटी में भेद बन्द हो बेटी को पढ़ाओ नशा मुक्ति जैसे कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि जगदीश सिंह यादव द्वारा उध्बोधन में बताया कि आज सेना में हमारी समाज हमेशा से अहीर रेजिमेंट की मांग करती आ रही जो सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रही जबकि सबसे ज्यादा सेना में हमारे बीर सैनिक बॉर्डर पर यादव समाज से सहीद होते आये है पहले अंग्रेजो के जमाने मे यादव पलटन नाम से सेनिको को दर्जा प्राप्त था ।जिसे बाद में अंग्रेजों ने यादव पलटन नाम को फौज से समाप्त कर दिया गया आज फिर हमें अहीर रेजीमेंट की जरूरत है समाज में जो भी कुरूतिया बड़ गई है उन्हें सखती से बंद किया जावे गा यह सम्मेलन मुंगावली में इसलिए रखना जरूरी था कि विदिशा में 61 बां यादव समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन 21=22मार्च को होना सो आज सभी को आंमत्रित करने आए है । यह अधिवेशन म.प्र को मिला है तो ताकत हमें दिखानी होगी चाहे अहीर रेजिमेंट की बात हो या सेना की यादव कभी पीछे नहीं रहे। हम चाहते है कि जनसंख्या आधारित जनगणना हो जिसकी संख्या भारी उसकी उतनी दावेदारी । मंच से बेटियों को सम्मानित भी किया गया सील्ड ओर नगद रासी से जो 90 परसेन्ट नम्बरो से दसबी ओर बारहवीं कक्षा पास की है समाज को नशा मुक्त करने के लिए अधिक्तर बकताओ ने उद्धबोधन दिया यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष को रेलवे स्टेशन से युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली के साथ चन्देरी रोड़ पर कार्यक्रम स्थल तक लेकर आये सैकड़ो समाज बन्धुयो के साथ हजारों युबा कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में श्रीकृष्ण संस्थान के अध्यक्ष राव राजकुमार सिंह यादव ने मंदिर निर्माण के बारे में बताया और नशा मुक्ति के बारे में यादव समाज के युबायो को दूर रहने का आह्वान किया सम्मेलन में अशोकनगर पिपरई चन्देरी ईसागढ़ बीना विदिशा कुरवाई ललितपुर सिरोंज सहित आसपास से समाज बंधु सेकड़ो की संख्या में पहुँचे यादव समाज के जिले के सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रामराजा यादव , महिला प्रदेश अध्यक्ष सबिता यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी राममोहन यादव, हरनारायण सिंह यादव, डॉ ब्रजेन्द्र सिंह रिजोदा, डॉ जयमंडल सिंह ,प्रतापभान सिंह रातीखेड़ा, आधार सिंह ,राम सिंह यादव करमई ,रामबीर सिंह धनपाल सिंह यादव, राजा यादव पिपरई पत्रकार, केपी यादव सेमरा भरत यादव Lic गुड्डा यादव ढूढेर मोहन सिंह यादव शिक्षक मोहनलाल यादव बलवीर सिंह ब्रजेन्द्र सिंह असप्तखेड़ी दर्सन सिंह अमरौद अंगद सिंह मान सिंह संजय सिंह यादव उमरिया राजू यादव गु न्हेरु मोहर सिंह यादव रामेस्वर जातोली अमर सिंह खेरखाडी अनेक सिंह यादव रतिराम गुन्हेरु एडवोकेट बलवान यादव , शिशुपाल सिंह, दशरथ सिंह, राजीव यादव ,अमर सिंह, सहित हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे । कार्यक्रम का संचालन गोविन्द सिंह यादव जारोली ने किया । आभार प्रकट जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह यादव ने किया
COMMENTS