मध्य प्रदेश में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के 22 पूर्व विधायक बने भाजपाई, सिंधिया की मौजूदगी मे...
मध्य प्रदेश में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के 22 पूर्व विधायक बने भाजपाई, सिंधिया की मौजूदगी में ली सदस्यता
नई दिल्ली, एएनआइ। मध्य प्रदेश में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के 22 पूर्व विधायक शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। ये नेता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारे 22 विधायक आज भाजपा में शामिल हो गए। सभी पूर्व विधायकों को भाजपा टिकट देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी नेताओं को सदस्यता दिलाई। उन्होंने हमारा उत्साहवर्धन किया और सभी नेताओं को सम्मान देने की बात कही...
बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा लगा है।
पूर्व मंत्री और विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुखिया के चयन को लेकर गहमागहमी भी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मसले पर फैसला हो सकता है।
वहीं भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेद्र प्रधान, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेताओं की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। हालांकि, भाजपा ने यह भी साफ कर दिया है कि सरकार बनाने को लेकर वह अभी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश की कमान सौंपने पर चर्चा होने की अटकलें हैं। हालांकि जब तक किसी नाम पर मुहर नहीं लग जाता... कयासों का दौर जारी रहने वाला है।
वहीं भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेद्र प्रधान, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेताओं की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। हालांकि, भाजपा ने यह भी साफ कर दिया है कि सरकार बनाने को लेकर वह अभी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश की कमान सौंपने पर चर्चा होने की अटकलें हैं। हालांकि जब तक किसी नाम पर मुहर नहीं लग जाता... कयासों का दौर जारी रहने वाला है।
COMMENTS