आपका विधायक आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत आज अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी ग्राम बांसापुर...
आपका विधायक आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत आज अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी ग्राम बांसापुर पहुँचे। विधायक श्री जज्जी ने ग्राम बांसापुर के लोंगो की समस्याओं को बड़ी शालीनता के साथ सुना और भरोसा दिलाया कि 7 दिनों के अंदर आपकी समस्याओ का निराकरण करवा दिया जाएगा।
*आपकी हर समस्या मेरी समस्या है - विधायक श्री जज्जी*
विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने कहा है कि आपकी जो भी समस्याएं है वह आपकी नही मेरी समस्याएं है आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है जो भी समस्याएं है आप वो मुझे बताए,क्योकि आप लोंगो ने ही मुझे यहाँ तक पहुचाया है। आपने मुझे जिताया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई । हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं श्रीमंत सिंधिया जी ने जो वादे किए थे वो धीरे धीरे पूरे किये जा रहे है। विजली विल कम कर दिया है, पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये हो गई है अब इसी साल में 1000 हजार रुपये कर दिए जाएंगे,इसके साथ ही किसान कर्ज माफी कुछ किसानों की हो गई है जो बचे है उनके इसी साल कर्ज माफ कर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने अम्बेडकर पार्क में सी सी रोड़ सामुदायिक भवन के साथ साथ मरघट शाला तक सड़क जल्द ही सड़क निर्माण करवाने की बात कही है।
इसके साथ ही विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने अम्बेडकर पार्क में सी सी रोड़ सामुदायिक भवन के साथ साथ मरघट शाला तक सड़क जल्द ही सड़क निर्माण करवाने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि आज रविवार को सैयद नूर अली द्वारा ग्राम बांसापुर में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कराया था। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी शामिल हुए जहाँ विधायक ने सभी ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुनते ही सबंधित अधिकारियों को फोन पर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिन समस्याओ का मौके पर निराकरण नही हुआ उनका 7 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।।
कार्यक्रम में विधायक जजपाल सिंह जज्जी जी के साथ विधायक प्रतिनिधि दिग्विजय रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी, सैयद नूर अली प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,शिवराम सिंह राजपूत सरपंच बांसापुर सहित गॉव के गणमान्य नागरिक एवं जनता जनार्दन मौजूद रही।।
COMMENTS