मध्यप्रदेश शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित आखिल भारतीय प्राथमिक शि...
मध्यप्रदेश शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित आखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ/ई.आई./लोरार फॉर बंडेट शैक्षणिक
एवं संगठनात्मक मोटिवेशन सेमिनार में सम्मिलित हुए, विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया।
विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी जी ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा है कि ये संगठन देश प्रदेश का पहला ऐसा संघ है जो अपने अधिकारों की लड़ाई शांतिपूर्ण, गांधीवादी, तरीके से लड़ता आया है। ये संगठन जितना अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहता है उतना ही विद्यार्थियों के प्रति भी अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निर्वहन करता है। ये संघ सभी प्राथमिक शिक्षकों की मांगों को उठाता रहा है और उठाता है एवं उनके सुख दुख में सहभागी बनता है, ये हमारे लिए गर्व की बात है। जहाँ भी मेरी इस संगठन को जरूरत होगी में सदैव तैयार रहूंगा।।
COMMENTS