------------------------------------------------------------------- विद्या दान सबसे बडा दा...
-------------------------------------------------------------------
विद्या दान सबसे बडा दान होता है-विधायक
कन्या शाला के कायाकल्प की परिकल्पना हुई साकार
कन्या शाला के जीर्णोद्धार एवं पिंक टॉयलेट का हुआ लोकार्पण
अशोकनगर
विद्यादान जीवन का सबसे बडा दान होता है। इससे बढकर कोई दान नही होता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर बच्चों बेहतर शिक्षा दें।जिससे वे आगे चलकर प्रदेश की प्रावीण्य सूची सूची में नाम लाकर जिले एवं स्कूल का नाम रोशन कर सकें। इस आशय के विचार अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने सोमवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशोकनगर के जीर्णोद्धार एवं पिंक टॉयलेट के लोकार्पण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,पूर्व विधायक श्री जगराम सिंह यादव,जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य नारायण मिश्रा,प्राचार्य श्री राजेश शर्मा,सीएमओ श्री शमशाद पठान सहित जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,शिक्षकगण एवं स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।
विधायक श्री जज्जी ने कहा कि पिछले वर्ष बंसत पंचमी के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार किये जाने के लिए जो सपना देखा था। उस सपने का आज पूरा होते देख काफी खुशी हुई है। सर्व सुविधा युक्त वातावरण एवं बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा के लिए स्कूल में बच्चों को सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य कराये गये। उन्होने कहा कि आने वाले समय में स्कूल में जो भी कमियां होगी,उन कमियों को दूर किया जायेगा। उन्होंने शिक्षकों को अपनी जबावदारी ओढ़कर शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा छात्राओं को पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने की बात कहीं। उन्होंने कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की बच्च्यिों के नाम टॉपर सूची में होने की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से कामना की।
कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज का दिन बडी खुशी तथा ऐतिहासिक दिन है। स्थानीय विधायक द्वारा शासकीय कन्या शाला के जीर्णोद्धार में रूचि लेकर जो कार्य कराये गये है। वह प्रायवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर है। शिक्षा के क्षेत्र में विधायक द्वारा की गई पहल अन्य लोगों को प्रेरणा स्त्रोत रहेगी। उन्होंने कहा कि जहां चाह वहां राह होती है। शाला को नया मॉडल बनाने के लिए सभी एजेसिंया बधाई के पात्र है। एक वर्ष पहले जिस हालत में इस स्कूल को देखा था। उसमें अब जमीन आसमान का अंतर पाया है। उन्होंने कहा कि शुचिता कार्यक्रम की परिकल्पना को साकार कर पिंक टॉयलेट निर्माण परिसर में किया गया है। इसके निर्माण से बच्चियों को सर्व सुविधायुक्त टॉयलेट मिला है। उन्होंने कहा कि जिले की सभी कन्या शालाओं में एक एक करके यह सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बच्चियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष अच्छी मेहनत करके प्रावीण्य सूची स्थान प्राप्त करें। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की मांग पर पुराने उत्कृष्ट भवन को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को उपलब्ध कराने हेतु पुराने भवन के जीर्णोद्धार कार्य हेतु स्टीटमेंट बनाकर शासन को भेजे के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कन्या शाला की जीर्णोद्धार एवं टॉयलेट का किया लोकार्पण
कार्यक्रम में विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी तथा कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 20 लाख रूपये की राशि से कराये गये जीर्णोद्धार कार्य तथा 05 लाख रूपये की राशि से बनाये गये पिंक टॉयलेट का लोकार्पण किया। इसी प्रकार शाला परिसर में हेल्थ केयर कक्ष तथा ब्यूटी वेयरनेस प्रयोगशाला कक्ष का भी लोकार्पण किया गया। अतिथियों ने प्रत्येक कक्षों में पहुंचकर किये गये कायाकल्प का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी द्वारा छात्राओं का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में शिक्षा में अंक अर्जित करने वाली छात्राओं तथा शाला के कायाकल्प में अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री महेन्द्र जैन द्वारा किया गया।
COMMENTS