आज अखिल भारतीय (क्षत्रिय) युवा महासभा अशोकनगर ने लायन्स नेत्र चिकित्सालय गुना के सहयोग से तुलसी स...
आज अखिल भारतीय (क्षत्रिय) युवा महासभा अशोकनगर ने लायन्स नेत्र चिकित्सालय गुना के सहयोग से तुलसी सरोवर कॉलोनी मे नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें सवसे राम स्तुति कर शिविर प्रारंभ किया जिसमें 175 मरीजो के आखों का परिक्षण एवम् सुगर तथा वीपी की जांच की गई जिसमे 35 मरीजो को आखों के आपरेशन के लिए सिलेक्ट किया गया इन मरीजो मे 7 मरीजो की वीपी एवम् शुगर लेवल ज्यादा होना एवमे ऑखों की ऑसू वाली नली चोक होने के कारण उनका इलाज कर अगले कैम्प मे आने का बोला और 28 मरीजो को गुना के लायन्स नेत्र चिकित्सालय भेजा गया शिविर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अशोकनगर के अध्यक्ष संजय रघुवंशी एवम् युवा अध्यक्ष आनंद तरावली प्रदेश युवा महामंत्री अमित रघुवंशी, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र रघुवंशी विशवीर रघुवंशी, महेन्द्र रघुवंशी , राकेश रघुवंशी, महेन्द्र सादोह,रिंकु ठेकेदार , सुरेन्द्र ,रामू,नीतेश,संजीव रघुवंशी,सोनू आदि समाज जन उपस्थित रहे
COMMENTS