नेशनल लोक अदालत में 479 पक्षकार हुए लाभंवित एवं 10490826 का आवर्ड पारित किया गया। दिनांक 08.02.202...
नेशनल लोक अदालत में 479 पक्षकार हुए लाभंवित एवं 10490826 का आवर्ड पारित किया गया। दिनांक 08.02.2020 को प्रातः 10ः30 बजे न्यायालय के सभाकक्ष में श्रीमान् अखिलेश जोशी, जिला एवं सत्र् न्यायाधीश महोदय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रिया शर्मा, नोडल अधिकारी/एडीजे, श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव/एडीजे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री महेश चैहान, एडीजे, श्री पंकज वर्मा, एडीजे, श्री अमित भूरिया, मुख्य न्यायाधीश मजिस्टेªट एवं जिला रजिस्टार श्री अंकित श्रीवास्तव, डाॅ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, जिला विधिक सहायता अधिकारी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री संदीप तिवारी एवं सचिव श्री अजय रघुवंशी, श्री आर. एल. छापरिया, डी. पी. ओ. श्री सुरेश जादव, एस. डी. एम., श्री गुरूवचनसिंह, एस. डी. ओ. पी., श्री आर. के. मनी, लीड बैंक मैनेजर, सीएमएचओ श्री जे. आर. त्रिवेदिया, श्री डी. के. पाराशर, श्री सुरेन्द्रसिंह राजपूत, श्री मनीष रघुवंशी, श्री केशव माथुर, श्री एस. एम. सिद्दीकी. जन संपर्क अधिकारी एवं अन्य अधिवक्तागण, अधिकारीगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण, पक्षकारगण आदि उपस्थित हुए। इस लोक अदालत में निम्नानुसार मामलों का निपटारा हुआ- रखे गए लंबित मामले 779 निराकृत मामलें 152, इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन मामले रखे गए मामले 2222 निराकृत 86 इस प्रकार दोनों ही प्रकार के मामलें में वसूल की गई राशि 10490826 इस प्रकार कुल 238 मामलों का निराकरण हुआ एवं 479 पक्षकारगण लाभांवित हुए। विशेष मामले01. एक छोटे से प्लाट/भू-खण्ड को लेकर दो पड़ोसियों के मध्य जो कि लगभग 28 वर्षों से सिविल मामला न्यायालय में चला रहे थे, इस लोक अदालत में आपसी सहमति से राजीनामे के आधार पर पूर्ण संतुष्टि में निराकरण कराया। इस दौरान दोनों पड़ोसियों ने एक-दूसरे को पुष्पहार पहनाकर गले लगाया उसके पश्चात्
COMMENTS