योगकक्षा में योगियों ने लगाई 20808 सूर्य नमस्कार तुलसी सरोवर पार्क अशोकनगर में संचालित...
योगकक्षा में योगियों ने लगाई 20808 सूर्य नमस्कार
तुलसी सरोवर पार्क अशोकनगर में संचालित पतंजलि कायाकल्प योगकक्षा की निरंतरता के 330 वें दिवस पर आज डॉ पवन सिंहल के नेतृत्व में 100 मिनिट 501 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ पवन सिंहल द्वारा बताया गया कि सूर्य नमस्कार शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व दिव्य व्यायाम है प्रत्येक मनुष्य सूर्य नमस्कार यदि अपने जीवन मे नियमित करे तो किसी प्रकार का शारीरिक, मानसिक व वैचारिक रोग कभी भी नहीं होगा। सूर्य नमस्कार से साधक की प्राण शक्ति भी सबल होती है।
आज के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में 31 पुरुषों व 20 महिलाओं ने भाग लिया। सूर्य नमस्कार 501 लक्ष्य को 04 महिलाओं व 13 पुरुषों ने पूर्ण किया।
कार्यक्रम में योगकक्षा के 51 योगियों द्वारा कुल 20808 सूर्य नमस्कार पूर्ण की गयीं।महिलाओं में किरन चितकारा 610, अंजना दुबे 571, सुनीता शर्मा 525, मिथलेश पाठक 515 व पुरुषों में डॉ पवन सिंहल 858, रविन्द्र धाकड़ 850,दिलीप शर्मा 725, नरेन्द्र सोनी 710, रामभरोसा भास्कर 695, हरवीर अहिरवार 685, मनोज शर्मा 651, सुलभ गुप्ता 551, विनोद ओझा 551, विनय अरोरा 541, सुरेन्द्र ओझा 521, धर्मेंद्र बैरागी 505, रामस्वरूप शिवहरे 505 ने लक्ष्य पूर्ण किया।
शेष महिलाओं में कुसुम कोचर 480,रानी शर्मा 480,दीपिका जैन 425, डॉ शालिनी जादोन 416, रुचिता कोठारी 410,सुनीता सोनी 410,आरती वाजपेयी 400,दीपा भानुशाली 400, नेहा तिवारी 390, निर्मला दोहरे 230, लीला दोहरे 210, शिवकुमारी प्रजापति 174, मनीषा भानुशाली 150, अरुणा अरोरा 112 व पुरुषों में वीरेन्द्र ओझा 489,अनिल खंतवाल 468,ज्ञानेंद्र वाजपेयी 451,अशोक रघुवंशी 445,मनोज अरोरा 411,दिनेश शर्मा 319,चंद्रभान रघुवंशी 290,जयपाल यादव 290,नरेश रैकवार 280,गोवर्धन राय 250,जितेंद्र रघुवंशी 221,द्वारका पाठक 219, धीरज पटवा 205,अजय यादव 200,बलराम शर्मा 178,दिनेश रघुवंशी 150, सुनील शर्मा 150, जगमोहन यादव 136 सूर्य नमस्कार पूर्ण की।
योगकक्षा में इस प्रकार के बड़े पुरुषार्थ के कार्य साधकों से नियमित करवाये जा रहे हैं जिससे उनकी शारीरिक,मानसिक, वैचारिक व प्राण शक्ति लगातार बढ़ रही है। इसी शक्ति के बल पर योगकक्षा के साधक 21 किमी दौड़ पूर्ण कर रहे हैं योगकक्षा के सभी साधक सेवा कार्यों के भागीदार बनकर नियमित रक्तदान कर रहे हैं।
योगकक्षा के व्यवस्थापक वीरेन्द्र ओझा ने बताया कि योगकक्षा में 09 फरबरी को 26 किमी की दौड़ आयोजित की जावेगी।और आने वाले समय में 200 मिनिट 1001 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।
COMMENTS