राष्ट्रीय रत्न टैलेंट 2020 का ख़िताव आशीष के सिर सजा जिले का नाम किया रोशन अशोकनगर। विगत दिवस देश क...
राष्ट्रीय रत्न टैलेंट 2020 का ख़िताव आशीष के सिर सजा
जिले का नाम किया रोशन
अशोकनगर। विगत दिवस देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2020 का भव्य आयोजन सम्पन हुआ। इस आयोजन में देश के तकरीबन 18 राज्यों सहित अन्य देशों के लोग शामिल हुए। इस गौरवमयी आयोजन में अशोकनगर के आशीष मालवीय को राष्ट्रीय रत्न टेलेंटेड पर्सनालिटी 2020 का ख़िताव दिया गया। इस अवसर पर इंदौर सांसद शंकर ललवानी, आयोजक औऱ गांधी पीस की ब्रांड एम्वेसडर, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. श्वेता माहेश्वरी, सिने एवं टीवी स्टार कुणाल सिंह सहित अन्य दिग्गजों द्वारा यह ख़िताव आशीष मालवीय को दिया गया। इस दौरान श्री मालवीय को सेस पहनाकर उन्हें ट्रॉफी औऱ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. श्वेता माहेश्वरी ने कहा कि हमारे देश मे एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं हैं । अशोकनगर जैसे छोटे जिले में भी इनके जैसी मल्टीटेलेंटेड प्रतिभा का होना काबिले तारीफ है। वहीं सांसद शंकर ललवानी ने कहा कि इस तरह के भव्य आयोजन ऑर्गेनाइज करवाना भी बहुत बड़ी बात है उन्होंने आयोजक डॉ. माहेश्वरी की खुले मन से प्रशंसा की। वहीं सिने एंड टीवी स्टार कुणाल सिंह ने कहा कि मेरा काफी विजी शुर्टिंग शेड्यूल होने के बाद भी मुझे जब इस भव्य आयोजन में आने का न्यौता मिला तो मैं अपने आप को रोक नही पाया। उन्होंने समारोह में आशीष द्वारा गाए गए गाने की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि आपको बहुत जल्द बड़ा मुकाम हासिल होगा। आशीष को यह ख़िताव मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, नपाध्यक्ष सहित गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
COMMENTS