अशोकनगर यादव कॉलोनी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हो रही श्री शिव पार्थेश्वर पूजन जिसमें श्रद्...
अशोकनगर यादव कॉलोनी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हो रही श्री शिव पार्थेश्वर पूजन जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा पुजारी किशन लाल मिश्र के सानिध्य में हर श्रद्धालु को प्रतिदिन 1108 पार्थिव शिवलिंग बनवाए जाते हैं और उनके लिए विधिवत स्थापित करके और रुद्री पाठ द्वारा पूजन किया जा रहा है दिनांक 15 फरवरी शनिवार को पाठ्य पूजन का सौभाग्य राजभानयादव को प्राप्त हुआ भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार एवं विशेष फलों का भोग 10 उपचार से विधि पूर्वक पूजन किया उन्होंने बताया कि भगवान भोलेनाथ के शिव पुराण के अनुसार 108 विवाह हुए थे इसीलिए भगवान शिव शंकर के 108 शिवलिंग विग्रह स्थापित करके पूजन किया जा रहा है विधिवत पूजन पंचामृत एवं रितु फलों के रस से किया जाता है जिसमें दूध दही शकर गंगाजल और घी मिश्रित करके पंचामृत प्रति दिन बनाकर स्नान करवाया जाता है तथासुदोदक स्नान करवाया जाता है तथा अभिषेक में गन्ने का रस संतराका रस प्रतिदिन आवश्यक होता है वेदोंकतरीति सेउन्हें भोग लगाकर पुनः क्षमा प्रार्थना के बाद महाआरती होती है तथा शाम को महाआरती के बाद ओम नमः शिवाय की ध्वनि से साइन कराया जाता है आज तृतीय दिवस में भोले बाबा का जगराता संगीत में सुंदरकांड द्वारा महेंद्र मिश्रा के संगीत से किया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के विवाह का आयोजन भी गाया जाएगा पुराणों के अनुसार जो पार्थिव पूजन करते हैं पूजन में भाग लेते हैं अथवा उनका दर्शन करते हैं उनके लिए यमराज के दर्शन कभी नहीं होते पुराणों के अनुसार शिव के समान कोई दाता नहीं है जो मिट्टी की मूर्ति पूजन से ही प्रसन्न हो जाते हैं सरल से सरल है शिवपूजन पत्रं पुष्पम फलम जलम आज दिए जा रहे हैं शिवजी के विवाह के निमंत्रण
COMMENTS