करीब 1 माह पहले अशोक नगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने अपर कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी के साथ श...
करीब 1 माह पहले अशोक नगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने अपर कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी के साथ शहर में बन रहे नवीन इंडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया था। जहां विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने स्टेडियम के कार्य को बारीकी के साथ देख कर उसमें क्या नए काम हो सकते है देखा, साथ मे वाउंड्रीवाल आवश्यक रूप से बनवाने के लिए जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया था। जिससे स्टेडियम में इंडोर खेलों के साथ-साथ खिलाड़ी आउटडोर खेलो खिलाड़ी भी स्टेडियम का लाभ ले सकें और जिले का नाम रोशन कर सकें।
उसी क्रम में आज बुधवार को अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव एवं जिले के जिला खेल अधिकारी अरुण रघुवंशी ने भोपाल पहुचकर खेल विभाग के भोपाल टीटी नगर स्टेडियम में उप संचालक श्री विनोद जी प्रधान से मुलाकात कर नवीन निर्माणाधीन इंडोर/ आउटडोर स्टेडियम की स्वीकृति हेतु एवं नए स्टेडियम में जिले में किन किन खेलों और खिलाड़ियों के लिए क्या सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती है पर चर्चा की, साथ ही अशोक नगर विधानसभा मैं भी नवीन स्टेडियम बनवाने एवं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा दिलाने को लेकर चर्चा की गई।
COMMENTS