भजन संध्या आयोजित कर की कार्यकारिणी की घोषणा -रजक महासमाज महिला इकाई में प्रदेष मंत्री बनीं संध्या ...
भजन संध्या आयोजित कर की कार्यकारिणी की घोषणा
-रजक महासमाज महिला इकाई में प्रदेष मंत्री बनीं संध्या
अशोकनगर
रजक महासमाज के छःघरा स्थित षिव मंदिर पर महिला इकाई द्वारा भजन संध्या का आयोजन कर महिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर रजक महासमाज के प्रदेष अध्यक्ष लक्ष्मण भडेरिया के निर्देष पर अषोकनगर से संध्या बुडेरिया को महिला इकाई में प्रदेष मंत्री बनाई गईं।
षिव मंदिर पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में महिला इकाई द्वारा भगवान कृष्ण व राधा के भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर भजन संध्या के समापन पर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला महिला इकाई की कार्यकारिणी की घोषण की। महिला इकाई में प्रदेष मंत्री बनने पर श्रीमती संध्या बुडेरिया को सभी महिलाओं ने बधाईंयां दीं। वहीं कार्यकारिणी में महिला इकाई जिलाध्यक्ष कमला रजक दुबे काॅलोनी, जिला उपाध्यक्ष कुसुम रजक रामपुरा रिटायर स्वास्थ्य कर्मचारी, जिला कोषाध्यक्ष रीना रजक, जिला महामंत्री सुर्जन रजक छःघरा, नगर अध्यक्ष हेमलता रजक, उपाध्यक्ष बब्ली रजक, सचिव वती रजक, महामंत्री मुन्नीदेवी रजक व गुलाब रजक को बनाया गया वहीं महिला युवा इकाई के पद कु.षिवानी रजक को पदभार सौंपा गया है।
COMMENTS