स्वर्गीय भीकम सिंह यादव की स्मृति मे हुआ भव्य टूर्नामेंट का आयोजन।।। रामवीर सिंह यादव जनपद उपाध्...
स्वर्गीय भीकम सिंह यादव की स्मृति मे हुआ भव्य टूर्नामेंट का आयोजन।।।
रामवीर सिंह यादव जनपद उपाध्यक्ष ने खातोंरा ग्राउंड में किया टूर्नामेंट में आयोजन।
बदरवास।। बदरवास जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा में टेनिस बोल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया जिसमें तीन जिलों शिवपुरी,गुना, अशोकनगर की 32 टीमें भाग ले रही हैं आज शुभारंभ के अवसर पर बदरवास एवं बारौद की टीम के बीच मैच हुआ जिसमें ग्राम बारौद की टीम ने पहले खेलते हुए 104 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए बदरवास की टीम महज 78 रनों पर आलआऊट हो कर 26 रनों पराजित हुई टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बदरवास जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने बताया कि उनके दादाजी एवं बैजनाथ सिंह यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिवराज सिंह यादव अलावदी के पूज्य पिताजी स्वर्गीय ठाकुर भीकम सिंह यादव की स्मृति में आज 8 जनवरी 2020 से ग्राम खतौरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 32 टीमें भागीदारी करेंगीं और खेल भावना का परिचय देते हुये अपनी अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का परिचय देंगी रामवीर सिंह यादव ने कहा कि बुजुर्ग हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं और यदि हम समय-समय पर इन्हें याद करते रहते हैं तो इनका भरपूर आशीर्वाद भी प्राप्त होता है जो हमारे जीवन को और अधिक समृद्ध साली बनाता है इसलिए हमारे परिवार द्वारा अपने दादाजी की याद में यह क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार 51000 हजार रुपये एवं द्वितीय 25000 हजार रुपए रखा गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट करा रही समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर दर्शक दीर्घा की शोभा बढ़ायें और इस बेहतरीन आयोजन का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। आज शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश सिंह कलावत, विजय सिंह दाऊ, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष कोलारस रविन्द्र शिवहरे, ब्लॉग कांग्रेस अध्यक्ष बदरवास योगेंद्र यादव, नगरपरिषद उपाध्यक्ष बदरवास भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष सुमित यादव दीगौध, किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी रामकुमार दांगी , शैतान सिंह आदि मौजूद रहे।
COMMENTS