इंडियन प्रीमियर लीग अशोकनगर टूर्नामेंट मैं आज दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया पहला सेमीफाइन...
इंडियन प्रीमियर लीग अशोकनगर टूर्नामेंट मैं आज दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया पहला सेमीफाइनल मुकाबला विजेता क्लब और सौरभ क्लब के बीच हुआ जिसने पहले खेलते हुए बेला क्लब ने निर्धारित 10 ओवर में 80 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए सौरभ 11 यह लक्ष्य 7 ओवर में प्राप्त कर लिया और फाइनल में प्रवेश किया सौरभ इलेवन की ओर से सर्वाधिक रन सौरभ रघुवंशी ने 40 रन बनाए दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जिकारा क्लब अशोकनगर और एसके सिकंदर क्लब अशोकनगर के बीच हुआ इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जिकारा क्लब ने 10 ओवर में 132 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी 132 जिस में सर्वाधिक रन दिलीप बिछुआ ने 45 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसके सिकंदर लेवल 10 ओवरों में 85 रन ही बना पाई यह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया भंवरी वाली बोलती नहीं फाइनल मुकाबला सौरभ क्लब अशोकनगर और जीकरा तिलक अशोकनगर के बीच हुआ किस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीकरा क्लब ने 10 ओवर में 147 रन बनाए जिस में सर्वाधिक रन संदीप खुरई ने 17 बॉल पर 59 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौरभ क्लब ने शुभम पंडित की शानदार बल्लेबाजी की दम पर यह मैच अंतिम बॉल पर जीता कभी मैच इधर तो कभी उधर कभी अंतिम गेंद तक मुकाबला चलता रहा फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा फाइनल मैन ऑफ द मैच रहे शुभम पंडित और मैन ऑफ द सीरीज रहे सत्ता यादव जिनको की मोटरसाइकिल दी गई मैन ऑफ द सीरीज सभी मैचों में अंपायरिंग साजिद खान और जावेद खान ने की कॉमेंट्री सिकंदर खान राजा खान राजीव रघुवंशी और मोटू करने की पूनम एंड का फर्स्ट प्राइस ₹125000 व कब आजाद भाई जान की ओर से दिया गया और द्वितीय पुरस्कार ₹71000 प्रेमानंद आनंद खादी भंडार की ओर से दिया गया पुराना डंपर आसिफ खान चिन्ना द्वारा कराया गया यह टूर्नामेंट बहुत ही सफल और अशोक नगर इतिहास का पहला इतना बड़ा सफल टूर्नामेंट भाई राशिद खान चिन्ना टूर्नामेंट अध्यक्ष जिन्होंने की इतिहास का पहला अशोकनगर में इतना बड़ा आयोजन कराया सभी मैचों की जानकारी भाई राशिद खान चिन्ना टूर्नामेंट अध्यक्ष द्वारा दी गई
COMMENTS