श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान गौशाला की बैठक युवराज होटल सेन चौराहे के पास बाईपास रोड पर संपन्न हुई ...
श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान गौशाला की बैठक युवराज होटल सेन चौराहे के पास बाईपास रोड पर संपन्न हुई बैठक में संगठन के संरक्षको के द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव, उपसचिव के चुनाव संपन्न हुए ।
जिसमें गौ शाला के संरक्षको की सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्रीमान संजय रघुवंशी जी , उपाध्यक्ष श्रीमती बकुल रानी त्रिपाठी जी, सचिव श्रीमान अशोक शर्मा जी, सह सचिव श्री महेश शर्मा जी मनोनीत किये गए । एवं गौशाला के निर्माण में हुई आय एवं व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया इस बीच गौशाला के संरक्षक श्रीमान जितेंद्र कोठारी जी , विनोद शर्मा जी ,करण शर्मा जी ,विपिन शर्मा जी, योगेंद्र दुबे जी, सुमत कुमार राय जी, रजनीश अग्रवाल जी, मुकेश साहू जी, हरि सिंह रघुवंशी जी, एवं गौशाला के सहयोगी नरेश गोस्वामी जी, और संगठन के राहुल शर्मा जी, दयाराम नायक जी, आनंद शर्मा जी, रवि चौबे जी,जय शर्मा जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
COMMENTS