प्रभारी मंत्री ने सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी अशोकनगर मध्यप्रदेश शासन के ...
प्रभारी मंत्री ने सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी
अशोकनगर
मध्यप्रदेश शासन के श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 अंतर्गत सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के लिए जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी,चंदेरी विधायक श्री गोपाल सिंह चौहान,मुंगावली विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव,कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया,अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिसौदिया ने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाना चाहिए। जिससे में हम सुरक्षित रह सकते है। सड़क सुरक्षा हेतु आमजन में जागरूकता होना चाहिए। हम सभी की जिम्मेदारी है कि यातायात नियमों का पालन करें।
उल्लेखनीय है कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को टू-व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट और फोर-व्हीलर चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करना,गाडी चलाते वक्त मदिरा पान न करने,गाडी चलाते वक्त मोबाईल पर बात न करना,गलत ओवरटेकिंग,यातायात नियम के पालन करने के बारे में एलईडी टीव्ही,बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।
मनाया जाएगा।
COMMENTS