पुरानी पेंशन के लिए संगठित हो रहे हैं कर्मचारी एनएमओपीएस के बैनर तले कोलारस--- पुरानी पेंशन...
पुरानी पेंशन के लिए संगठित हो रहे हैं कर्मचारी
एनएमओपीएस के बैनर तले
कोलारस--- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस के बैनर तले सेसई सड़क कोलारस पर पुरानी पेंशन के लिए बैठक आयोजित की गई जिलाध्यक्ष जनकसिंह रावत जिला संयोजक के पी जैन द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सेसई सड़क पर कर्मचारियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारी एकत्रित हुए सभी ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को मजबूत करने और पुरानी पेंशन बहाली के लिए संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया ,
बैठक में श्रीमती आशा जैन प्राचार्य सेसई सड़क और के पी जैन द्वारा न्यू पेंशन स्कीम की विसंगतियों पर अपने विचार रखे गए जिलाध्यक्ष रावत द्वारा विस्तृत रूप से न्यू पेंशन से होने वाली हानियां और पुरानी पेंशन क्यों जरूरी है, इस पर अपने विचार रखें और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया राजेश सोनी द्वारा उपस्थित कर्मचारियों से आह्वान किया कि आप अपने साथियों को प्रेरित करें जिससे संगठित होकर अपनी मांग को सरकार तक पहुंचा सकें जिससे कर्मचारियों को उसकी आत्मा पुरानी पेंशन मिल सके मंच का संचालन देवेंद्र पांडे जी द्वारा किया गया
बैठक में श्रीमती निशा बेंमटे,दीपा शर्मा, रामसनेही धाकड़, पदम चंद वैश्य,दीप्ति शर्मा, देवेन्द्र पांडे, मधुर डागौर, इंदिरा श्रीवास्तव, मीना शर्मा ,र्प्रीति शर्मा, धर्मराज लोधा ,मोहनदास बैरागी ,पदमचंद वैश्य, संतोष श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, संतराम पाल, वीरेंद्र शर्मा, रोमेश गुर्जर, कैलाश वर्मा, योगेंद्र यादव, रामदयाल आर्य सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे
COMMENTS