ltr
item
SS Star News 1: त्रिवेणी संगम पर लगने वाले मेले में विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने पहुंचकर तुमेन त्रिवेणी संगम पर मकर सक्रांति की सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी एवं भगवान राम की आरती कर मेले का शुभारंभ किया । और मेले में उपस्थित गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी की तरफ से तिली, फूली,रजगिरा के लड्डुओं का वितरण करवाया गया। और मेले की व्यवस्थाओं का तुमेन सरपंच के साथ जायजा लिया। विधायक श्री जज्जी ने तुमैन स्थित त्रिवेणी नदी पर बने घाट का सौंदर्यीकरण करवाने की बात कही है। जिसका जल्द से जल्द सौंदर्य करण विधायक अशोक नगर द्वारा करवा दिया जाएगा। विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी के साथ विधायक प्रतिनिधि प्रमेन्द्र तायड़े जॉर्ज,महेंद्र भारद्वाज,दिग्विजय रघुवंशी, राजकुमार यादव,संजीव भारिल्ल, शीतल सिंह, तुमेन सरपंच अवतार सिंह राजपूत उपस्थित रहे अशोकनगर मध्य प्रदेश
त्रिवेणी संगम पर लगने वाले मेले में विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने पहुंचकर तुमेन त्रिवेणी संगम पर मकर सक्रांति की सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी एवं भगवान राम की आरती कर मेले का शुभारंभ किया । और मेले में उपस्थित गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी की तरफ से तिली, फूली,रजगिरा के लड्डुओं का वितरण करवाया गया। और मेले की व्यवस्थाओं का तुमेन सरपंच के साथ जायजा लिया। विधायक श्री जज्जी ने तुमैन स्थित त्रिवेणी नदी पर बने घाट का सौंदर्यीकरण करवाने की बात कही है। जिसका जल्द से जल्द सौंदर्य करण विधायक अशोक नगर द्वारा करवा दिया जाएगा। विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी के साथ विधायक प्रतिनिधि प्रमेन्द्र तायड़े जॉर्ज,महेंद्र भारद्वाज,दिग्विजय रघुवंशी, राजकुमार यादव,संजीव भारिल्ल, शीतल सिंह, तुमेन सरपंच अवतार सिंह राजपूत उपस्थित रहे अशोकनगर मध्य प्रदेश
https://1.bp.blogspot.com/-YJEZuKpAnIM/Xh2sHXywUhI/AAAAAAAABc8/yiq0ejFkCtQUmJbG49YMhu9ZzqYm2HvAACLcBGAsYHQ/s320/IMG-20200114-WA0112.jpg
https://1.bp.blogspot.com/-YJEZuKpAnIM/Xh2sHXywUhI/AAAAAAAABc8/yiq0ejFkCtQUmJbG49YMhu9ZzqYm2HvAACLcBGAsYHQ/s72-c/IMG-20200114-WA0112.jpg
SS Star News 1
https://www.ssstarnews1.com/2020/01/blog-post_10.html
https://www.ssstarnews1.com/
https://www.ssstarnews1.com/
https://www.ssstarnews1.com/2020/01/blog-post_10.html
3728963597367860059
UTF-8
COMMENTS