शंकर कॉलोनी को 1 करोड़ की सौगात देने पहुँचे विधायक का जोरदार स्वागत अशोकनगर। अशोकनगर शहर की गरीब ब...
शंकर कॉलोनी को 1 करोड़ की सौगात देने पहुँचे विधायक का जोरदार स्वागत
अशोकनगर। अशोकनगर शहर की गरीब बस्ती शंकर कॉलोनी में स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी 1 करोड़ की लागत से बनने बाले विकास कार्यो का भूमिपूजन करने पहुँचे तो कॉलोनी के रहवासियों ने विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी का जोरदार स्वागत किया। विधायक श्री जज्जी का लोंगो ने ढोल नगाड़े के साथ साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
जैसे ही कॉलोनी वासियों को विधायक के आगमन का पता चला तो कार्यक्रम स्थल पर लोंगो का हुजूम उमड़ पड़ा।
विधायक श्री जज्जी ने शंकर कालोनी में 1 करोड़ की लागत से बनने बाली विभिन्न गलियों के नाली निर्माण और सड़क निर्माण का भूमिपूजन करते हुए शंकर कॉलोनी को अशोकनगर के अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि प्रदान की है। इसके साथ ही 25 लाख की लागत से बनाई गई सड़को का लोकार्पण किया, जिसके बाद लगभग 150 गरीबी रेखा के राशन कार्ड वितरित किये इसके अलावा मोहल्ले को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से लगभग 5 सैकड़ा डस्तविन वितरित किये।
ये निर्माण कार्य नगरपालिका परिषद द्वारा कराया जाएगा।
अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने कहा है कि आप लोंगो का मुझसे बहुत स्नेह रहा है आपके ही सहयोग से में यहाँ तक पहुचा हु आप सब ने मेरी मदद की है अब मेरा फर्ज है कि में आपकी मदद करू,
में आपको विशवास दिलाता हूं की में इस पिछड़ी कालोनी को उस मुकाम तक पहुचा दूंगा जिसकी आप उम्मीद नही कर सकते, इस कॉलोनी को एक बेहतर रूप देने का में निरंतर प्रयास करूंगा। आज हमारे द्वारा 25 लाख के कार्यो का लोकार्पण कर दिया गया है और 1 करोड़ के काम कल से शुरू हो जाएंगे जो लगभग 1 से 2 महीने में पूरे कर दिए जाएंगे।
कांग्रेस सरकार हमेशा गरीबो की रक्षक रही है और ज्यादातर हमारी सरकार गरीबों के हित में काम करते हुये आई है।
पिछले 6 महीनों में हमने 460 गरीबी रेखा के कूपन बनवा दिए है हमे पता है कि एक कूपन बनवाने के लिए आपको कितना परेसान होना पड़ता है जिसको देखते हुए हमारे द्वारा ये कूपन बनवाने शुरू किए है जिनके कूपन बन नही पाए है उनके एक केम्प लगाकर कूपन बनवाये जाएंगे।
कार्यक्रम में श्री जजपाल सिंह जज्जी विधायक अशोकनगर, प्रमेन्द्र तायड़े जॉर्ज विधायक प्रतिनिधि नगरपालिका परिषद,शमशाद पठान सीएमओ नगर पालिका परिषद, एवं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
COMMENTS