सिंगरौली बरगवां थाना नकाब बांधकर लुटेरों ने शिक्षक के साथ की मरपीट कर लूटा,कीमती समान व बाइक ...
सिंगरौली बरगवां थाना
नकाब बांधकर लुटेरों ने शिक्षक
के साथ की मरपीट कर लूटा,कीमती समान
व बाइक ,थोडी दूर जा कर फेंका नाले में, लूट ले गए कीमती कागजात व बाईक,,!!
मामला बरगवां थाने के गिधेर जंगल कि घटना, लूटेरों ने पुलिस को दिया खुला चैलेंज,,!!
सिंगरौली (बैढ़न/बरगवां) खंड शिक्षा कार्यालय देवसर से वापस अपने आवास कनई रहे शिक्षक उदयराम माझी को शुक्रवार शाम गिधेर जंगल में नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर पुल के नीचे धकेल दिया और बाइक नकदी व कीमती कागजात भरा बैग लूट ले गए घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं बरगवां पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं
हासिल जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्यमिक विद्यालय कनई का शिक्षक उदयराम माझी शुक्रवार शाम खंड शिक्षा कार्यालय देवसर से वापस आ रहा था जिसे गिधेर जंगल के निकट नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया तथा मारपीट कर पुल के नीचे गहरे नाले में धकेल मोटरसाइकिल एवं नगदी व बहुमूल्य कागजात से भरा बैग छीन ले गए घटना में शिक्षिक श्री माझी को गंभीर चोटें आयी हैं शिकायत पर बरगवां पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं क्षेत्र में बरगवां पुलिस कि सक्रियता को लेकर लोग बाग उंगलियां उठाने लगे हैं
बरगवाँ टीआई श्री मनीष त्रिपाठी जी ने कहा घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम के साथ जगह-जगह धरपकड़ खोजबीन की जा रही है
एसएस स्टार न्यूज़ बन के लिए
(ब्यूरो रिपोर्टर:- अनिल कुमार दुबे सिंगरौली/मध्यप्रदेश)
COMMENTS