कोलारस पुलिस की बड़ी कार्रवाई 50 बैलो से भरे ट्रक को किया जप्त कोलारस पुलिस ने आज रात्रि ट्...
कोलारस पुलिस की बड़ी कार्रवाई 50 बैलो से भरे ट्रक को किया जप्त
कोलारस पुलिस ने आज रात्रि ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 50 बैलों से भरे ट्रक को धर दबोच लिया और उसमें बंद बैलों को मुक्त कराया जानकारी के मुताबिक रात्रि में मीडिया के लोगों की सतर्कता के चलते कोलारस पुलिस को सूचना मिली थी कि रात्रि 2:00 बजे ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीबी 8747 में भारी मात्रा में बैलों को दिनारा तरफ से गुना की ओर ले जाया जा रहा है तभी एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के आदेश अनुसार थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने टीम बनाकर ट्रक को रुकवा कर चेक किया तो उसमें 50 बेल भरे थे बताया जा रहा है कि गोवंश से इन ट्रकों को जिले के कुछ लोग मिलकर पार कराते हैं कोलारस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसमें लिप्त आरोपियों की छानबीन कर उन पर भी कार्रवाई करने की बात कही है
COMMENTS