झाँसी बरुआसागर झांसी से मऊरानीपुर जाने बाले मार्ग में बरुआसागर कंपनीबाग पर आपे और टूरिस्ट बस का...
झाँसी
बरुआसागर
झांसी से मऊरानीपुर जाने बाले मार्ग में बरुआसागर कंपनीबाग पर आपे और टूरिस्ट बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट
झांसी से मऊरानीपुर जाने वाले मार्ग मैं बरुआसागर कंपनीबाग के आगे एक टूरिस्ट बस और आपे आमने सामने टकराई जिसमे आपे की सवारी घायल हो गई और आपे भी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस का चालक पूरी रात से बस चला रहा था जिससे उसे नींद आ गई और बस अनियंत्रित हो गई और आपे से जा टकराई जिस बजह से आपे पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई और उसमें जो सवारी थी वो भी घायल हो गई जिन्हें झांसी मेडिकल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है बस चालक मौके से फरार हो गया । एक्सीडेंट की खबर मिलने पर पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गई
रिपोर्ट
नाजमा आब्दी
COMMENTS