उन्नाव रेप के आरोपी को फांसी देने की मांग की * * समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई श्रद्धांजलि स...
उन्नाव रेप के आरोपी को फांसी देने की मांग की*
*समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई श्रद्धांजलि सभा*
*झाँसी ।* उन्नाव रेप पीड़िता की मृत्यु होंने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी के आव्हान पर जिला मुख्यालय कचहरी चौराहे पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा की प्रदेश के हालात ठीक नही ही बहन बेटी सुरक्षित नही है उन्नाव की बेटी के साथ बलात्कार कर जला देना निंदनीय है आरोपियों को फासी देने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व एम एल सी श्याम सुन्दर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, जयप्रकाश आर्या पप्पू सेठ,राहुल सक्सेना,डेनियल साईमन,यशेन्द्र राजपूत, आरिफ खान, डाक्टर विजय पहारिया, मज़हर अली, डाक्टर अभिषेक सोनी, सलमान परीछा, प्रदीप टाण्डा, स्वदेश यादव, अरुण यादव, शिशुपाल प्रधान, मानवेंदृ प्रधान नवीन यादव, हर्ष सोलंकी, छोटू यादव, अबरार अली, मो0 नासिर सलमानी मोजूद रहे। संचालन भगवत राजपूत ने किया।
रिपोर्ट नाजमा आब्दी
COMMENTS