एनएमओपीएस संगठन करेगा सशस्त्र सेना दिवस पर रक्तदान कोलारस - पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंद...
एनएमओपीएस संगठन करेगा सशस्त्र सेना दिवस पर रक्तदान
कोलारस - पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ( एनएमओपीएस ) के बैनर तले 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना दिवस ( झंडा दिवस) के अवसर पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान का आयोजन किया जाएगा । एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष जनक सिंह रावत जिला संयोजक के पी जैन द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनजीत सिंह पटेल के आव्हान पर पूरे देश में 7 दिसंबर सशस्त्र सेना दिवस (झंडा दिवस) को सेना के जवानों को समर्पित करते हुऐ 1 दर्जन से अधिक कर्मचारीयो द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी में शाम 4:00 बजे रक्तदान किया जाएगा इस मुहिम में जो भी कर्मचारी साथी रक्तदान करना चाहते हैं वो जनक सिंह रावत (जिला अध्यक्ष) के मोबाइल नंबर 989 3344 982 व के पी जैन जिला संयोजक 8889022668 पर संपर्क करें। इस रक्तदान आयोजन को सफल बनाने हेतु ज़िला संरक्षक अंगद सिंह तोमर ,जिला संयोजक के पी जैन, मनमोहन जाटव कमेटी सदस्य, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जय कुमार शर्मा ,नंद किशोर पांडे, वीरेंद्र सिंह रावत, विनय रावत, गिर्राज शुक्ला, धर्मेंद्र मंडेलिया, सुल्तान सिंह बघेल, मनोज बाथम, राजेश धाकड़, सुरेंद्र लोधी, सुखदेव, सुल्तान सिंह, राजेश सेन, डॉ धर्मेंद्र दीक्षित, अभिषेक शर्मा, राजेश सोनी, राकेश डामोर, साजिद शेख ,जितेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, महेंद्र पुरी ,राजेश जाटव, राजकुमार रघुवंशी, सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है
COMMENTS