गुरुकुल एवं कृषि उद्योग खोलने योग गुरू रामदेव एवं बालकृष्ण से मिले सांसदअशोकनगर,17 दिसम्बर(हि.स.)। ग...
गुरुकुल एवं कृषि उद्योग खोलने योग गुरू रामदेव एवं बालकृष्ण से मिले सांसदअशोकनगर,17 दिसम्बर(हि.स.)। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.केपी यादव ने योग गुरू बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण से उनके हरिद्वार स्थित पतांजलि योग पीठ में भेंट की, इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी डॉ.अनुराध भी उनके साथ थीं।भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र ताम्रकार ने बताया कि हरिद्वार स्थित पतांजलि योग पीठ में सांसद डॉ.केपी यादव ने योग गुरू बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण से भेंटकर आयुर्वेद सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सम्पूर्ण विश्व में योग के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अलख जगाने वाले बाबा रामदेव से स्नेह आशीर्वाद लेते हुए गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में गुरुकुल योग अकादमी एवं कृषि संबंधित उद्योग खोलने हेतु आग्रह किया
COMMENTS