ईसागढ़ संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर श्...
ईसागढ़
संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर श्राद्धाजलि अर्पित कर अम्बेडकर जी को याद किया*
ईसागढ़ के बहेरिया उर्फ रूपनगर स्थित अम्बेडकर पार्क पर
भारतीय संविधान शिल्पी डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी के 63 वे परिनिर्वाण दिवस के मौके पर
पार्क में दुनिया में ज्ञान के प्रतीक एवं भारतीय संविधान निर्माता
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 63 वे परिनिर्वाण
दिवस का आयोजन किया गया साथ में हैदराबाद मैं पीड़िता डॉक्टर प्रियंका रेडी को
श्रद्धांजलि दी साथ में 2 मिनट का मौन धारण किया
इसके बाद परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में महापुरुषों की छाया चित्रों पर पुष्प अर्पित कर
उनको नमन किया गया एवं उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया
साथ ही वक्ताओं द्वारा बताया कि अम्बेडकर जी ने जो कहा था वो बात हमे याद रखना है
अम्बेडकर जी ने कहा था जब तक संविधान रहेगा तव तक मुझे जीवित समझना
जिस दिन संविधान खत्म हो गया उस दिन मुझे म्रत समझ लेना
औऱ कहा संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो लागू करने वाले लोग अच्छे नही है
तो संविधान गलत सावित होगा और वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे
ओर कहा कि दलित बंचित मजदूर के लिये जो लड़ाई बाबा साहब ने हक अधिकार के लिये लड़ी है
ऒर उन्हों ने अधिकार भारतीय संविधान में दिए है
उनका सदुपयोग करें शिक्षित बनो , संगठित रहो, संघर्ष करो
सूत्र को अपने जीवन मे लागू करें इस अबसर पर मुख्य रुप से नथनसिंह महोविया,
एडवोकेट अशोक कुमार जाटव ,ब्रजेश बिरधरिया,सुरेश उनिया,सौभाग्य रावत, रवि जाटव ,
वीरसिंह प्रभाकर ,दीपेंद्र जाटव, महेंद्र रजक, दीवान सिंह जाटव,
राजेश जाटव,संजीव जाटव इत्यादि लोग मौजूद रहे गांव गाँव से चलकर आये लोगो ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया
ईसागढ़ से
. एस एस स्टार न्यूज़ बन के लिए देवेंद्र कुशवाह के साथ शरीफ खान की रिपोर्ट
COMMENTS