विद्युत दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत अशोकनगर 06 दिसम्बर 2019 कले...
विद्युत दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
अशोकनगर 06 दिसम्बर 2019
कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा विद्युत दुर्घटना में तूमैन विद्युत वितरण अंतर्गत ग्राम शाहबाजपुर के श्री गुरूदीप सिंह की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नि श्रीमति बलविन्दर कौर को मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्वीकृत 04 लाख रूपये की राशि का चैक प्रदत्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री गुरूदीप सिंह पुत्र श्री सुखदेव सिंह के साथ 28 सितम्बर 2018 को घटित घातक विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नि श्रीमति बलविन्दर कौर द्वारा प्रदत्त समग्र पोर्टल की समग्र आईडी एवं शपथ पत्र अनुसार मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की ओर से वित्तीय सहायता राशि 04 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
COMMENTS