जिले में पहुंचा यूरिया का दूसरा रैक, मिली १५०० टन खाद विदिशा जाने वाला खाद भी रोका, पर्याप्त यूरिया...
जिले में पहुंचा यूरिया का दूसरा रैक, मिली १५०० टन खाद
विदिशा जाने वाला खाद भी रोका, पर्याप्त यूरिया होने से किसानों को परेशान होना नहीं पड़ेगा
अशोकनगर. जिले में यूरिया से भरा दूसरा रैक आज सुबह स्टेशन पहुंचा। जिसमें १५०० टन यूरिया आने से पर्याप्त खाद हो गया है जिससे किसानों को परेशान होना भी नहीं पड़ेगा। वहीं इस रैक में से १२० टन खाद सागर व विदिशा जिला जाना था जिसे आवश्यकता देखते हुये प्रशासन द्वारा जिले में ही रखवाया गया है।
यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे जिले को आज दूसरा रैक मिलने से कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। यूरिया का रैक आ जाने से किसानों की यूरिया की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार बारिश अच्छी होने से किसानों ने रकवा बढ़ाया है। किसानों ने गेहूं की फसल एल लाख ५५ हजार हैक्टेयर में बोई है। वहीं एसएडीओ श्री रघुवंशी ने बताया कि कुछ किसान चने में भी यूरिया डाल रहे हैं जो गलत है चने में वैसे ही नाईट्रोजन होता है इससे फसल खराब हो सकती है।
जिले में और कहां-कहां भेजा यूरिया
कृषि विभाग द्वारा १५०० टन यूरिया को जिले में भेजा जा रहा है। इसमें ९०५ टन यूरिया अशोकनगर सहकारिता के पास उपलब्ध होकर किसानों को वितरित किया जाएगा। २२८ टन मुंगावली गोदाम तथा १०० टन यूरिया पिपरई भेजा गया है। इसके अतिरिक्त अशोकनगर में तीन निजी दुकानों पर यूरिया भेजा गया है जिसमें ४० टन दाऊ के पास, ३६ टन आनंद बीज भण्डार और २५ टन यूरिया सांई कृषक केंद्र से किसानों को बांटा जाएगा। इसके अतिरिक्त ३६ टन मुंगावली निजी, २५ टन चंदेरी निजी और १८ टन ईसागढ़ निजी व्यापारियों को यहां यूरिया खाद भेजा गया है।
वर्जन
इस बार बारिश अच्छी होने से किसान अधिक मात्रा में गेहूं की बोवनी कर रहे हैं जिससे यूरिया खाद का संतुलन बिगड़ा है। पिछले साल १०२४ मिलीमीटर बारिश हुई थी इस वर्ष १४२६ मिमी बारिश हुई है जिससे गेहूं का रकवा बढ़ा है। आज १५०० टन यूरिया आया है जिसे पूरे जिले में भेजा जा रहा है।
मुकेश रघुवंशी, एसएडीओ, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग अशोकनगर
COMMENTS