सेल्फी प्वाइंट पर कलेक्टर ने ली गर्भवती महिलाओं के साथ सेल्फी अशोकनगर 05 दिसम्बर 2019 प्रधानमं...
सेल्फी प्वाइंट पर कलेक्टर ने ली गर्भवती महिलाओं के साथ सेल्फी
अशोकनगर 05 दिसम्बर 2019
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2 से 8 दिसम्बर के बीच मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के दौरान विभाग व जिला प्रशासन द्वारा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाकर गर्भवती माताओं से योजना अंतर्गत पंजीयन कराने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर डाँ मंजू शर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं के साथ सेल्फी ली तथा योजना अंतर्गत पंजीयन कराने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत पात्र प्रथम गर्भवती माता को पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल हेतु तीन किस्तों में 5000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीयन के समय प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपए एएननसी जांच कराने पर, द्वितीय किस्त के रूप में 2000 रूपये ,बच्चे के जन्म के पश्चात प्रथम चरण के टीकाकरण होने पर तृतीय किस्त के रूप में 2000 रूपये प्रदान किए जाते हैं।
COMMENTS