विकास कार्यों को लेकर परिषद की बैठक हुई संपन्न साथ ही हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया ...
विकास कार्यों को लेकर परिषद की बैठक हुई संपन्न साथ ही हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया
कोलारस नगर परिषद द्वारा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकास कार्यों को लेकर 30 बिंदुओं पर विशेष चर्चा कर निर्णय लेते हुए पारित किया गया
साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे एवं सभी पार्षदों के अच्छे कार्यकाल एवं अच्छे व्यवहार को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रियंका सिंह एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा फूल माला साल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया
इसी उपरांत नगर परिषद प्रांगण में लगा हितग्राही सम्मेलन मैं प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री मिशन की तृतीय डीपीआर मंजूरी उपरांत 780 हितग्राहियों के खातों में पहली किस्त की राशि 10 दिवस मैं डालने की भी घोषणा की गई
इस कार्यक्रम से मैं मुख्य रूप से उपस्थित रहे नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे सीएम प्रियंका सिंह इंजीनियर सुनील
कुमार पांडे एवं समस्त पार्षद और कर्मचारी गण शामिल रहे
राजू भार्गव केसरी बिंदल भानु जाट रफीक खान जमुना वैश्य सोनू जादौन रामबाबू निवौरिया महेश गुप्ता मंगल कुशवाह वीर सिंह सोनू सैन अर्जुन सिंह जाटव हौतम जाटव रघुवीर यादव इंजीनियर सुनील कुमार पांडे जाहिद फारुकी पप्पू शर्मा आबिद कुरैशी अर्पित जैन प्रदीप खैमरिया सागर सडैया दिनेश शर्मा भगवान पाराशर जूली शर्मा दांगी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
COMMENTS