गुना से अशोकनगर आते वक्त अचानक पल्टी कार, जिस जगह दो दिन पहले घटना घटी उसी जगह हुआ हादसा अशोकनगर...
गुना से अशोकनगर आते वक्त अचानक पल्टी कार,
जिस जगह दो दिन पहले घटना घटी उसी जगह हुआ हादसा
अशोकनगर. सिटी कोतवाली अंतर्गत बीती रात गुना से अशोकनगर आते वक्त अचानक से कार पलट गई और दो दिन पहले हुये हादसे में पलटी ट्राली से जाकर टकरा गई। इस हादसे में कार सवार को गहरी चोटें आईं हैं। घायल का उपचार गुना चल रहा है।
अशोकनगर निवासी देवेश पुत्र रामकुमार रघुवंशी अपनी कार क्रमांक एमपी६७-सी-२३८३ से बीती रात १० बजे गुना से कार द्वारा अशोकनगर आ रहे थे तभी रातीखड़ा के पास मोड़ पर अचानक से कार पलट गई जो पास में ट्राली से जा टकराई। जिस ट्राली से देवेश की कारण टकराई उक्त ट्राली दो दिन पूर्व हुये एक अन्य हादसे बताई जाती है। जिसके पास एक दुर्घटनाग्रस्त बाईक भी पड़ी हुई है। उक्त घटना में अशोकनगर निवासी शासकीय शिक्षक दातारसिंह रघुवंशी विद्यालय जाते वक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनकी बाद में दुखद मृत्यु हो गई थी। देखने वाले इसे एक संयोज मान रहे हैं कि दो दिन पहले हुये हादसे की जगह पर ही देवेश रघुवंशी के साथ हादसा हुआ और उनकी कार ट्राली से जाकर टिक गई यदि कार लुढ़कती जाती तो कार चालक को गंभीर चोटे आ सकती थीं।
COMMENTS