राम मंदिर पर मना व्याहुला उत्सव * कोलारस - प्राचीन राम मंदिर कोलारस पर रविवार अगेन शुक्ल की वि...
राम मंदिर पर मना व्याहुला उत्सव*
कोलारस - प्राचीन राम मंदिर कोलारस पर रविवार अगेन शुक्ल की विवाह पंचमी पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राम विवाह महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राम जानकी का विवाह कराया गया। राम मंदिर समिति के सदस्य समीर गौड़ ने बताया कि भगवान का अभिषेक कर सेहरा बांधने के साथ ही उनका श्रंगार कर विवाह की रस्में अदा की गईं। एवं राजभोग कर आरती की गई एवं भक्तो को प्रसाद वितरण एवं भंडारे का कार्यक्रम रखा गया मंदिर मे भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई। शाम को रामनिवास भार्गव की गायन मंडली द्वारा विवाह के गीत गाये गये राम मंदिर पर यह आयोजन हर वर्ष डॉ ललिता प्रसाद एवं उनके परिवार की और से किया जाता है
COMMENTS