युवा मोर्चा ने उड़ाई प्रशासनिक आदेश की धज्जियां। धारा 144 का उल्लंघन कर सौंपा ज्ञापन प्रशासनिक अधिका...
युवा मोर्चा ने उड़ाई प्रशासनिक आदेश की धज्जियां।
धारा 144 का उल्लंघन कर सौंपा ज्ञापन
प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक वन देखते रहे तमाशा।
अशोकनगर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी को लेकर युवा मोर्चा द्वारा पूर्व निर्धारित युवा आक्रोश आंदोलन गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस दौरान युवा मोर्चा द्वारा प्रशासनिक आदेश की वह धज्जियां उड़ाई गई वही शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी और जिले में धारा 144 भी लागू है बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बन इस पूरे आंदोलन को देखते रहे ना तो आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया और ना ही धारा 144 का उल्लंघन करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ कोई भी वैधानिक कार्यवाही की गई युवा मोर्चा द्वारा पूर्व निर्धारित युवा आक्रोश आंदोलन के दौरान स्थानीय तुलसी पार्क से एक रैली निकाली गई जो मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। हालांकि जिले में धारा 144 लगी हुई है इस कारण युवा मोर्चा के कार्यकर्ता टुकड़ों में बैठकर 55 की संख्या में करीब 6 दर्जन कार्यकर्ता करीब 6 दर्जन कार्यकर्ता सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद थी और प्रशासनिक अधिकारियों ने बाहर आकर युवा मोर्चा से ज्ञापन लिया। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र लोधी ने बताया कि जिले में धारा 144 के चलते युवा मोर्चा के अंचल से आने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा वहीं रोक दिया गया था वरना आंदोलन में कार्यकर्ताओं की संख्या और अधिक होती फिर भी करीब एक सैकड़ा कार्यकर्ता ज्ञापन देने के दौरान मौजूद रहे और हमारा आयोजन पूर्ण रूप से सफल रहा। इसके पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष द्वारा तुलसी पार्क पर मोर्चा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सब्जी की टोकरी सिर पर रखकर प्रदर्शन किया गया एवं अपने कार्यकर्ता साथियों के साथ प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। युवा मोर्चा द्वारा एस प्रादेशिक आंदोलन में प्रदेश की कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी को याद करते हुए नारा दिया था कि युवाओं के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में इसी के तहत यह युवा मोर्चा का युवा आक्रोश आंदोलन था। ज्ञापन में दर्शाया गया है कि कांग्रेस द्वारा चुनाव के समय वादा किया गया था कि प्रदेश के युवाओं को ₹4000 बेरोजगारी भत्ता दिया जावेगा लेकिन अभी तक युवाओं को बता नहीं दिया गया। आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान युवाओं को सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ और अवसर पर भी सरकार लगातार अंकुश लगा रही है युवाओं को या कांग्रेस सरकार सिर्फ वोट बैंक का माध्यम ना समझे युवाओं में सत्ता को उखाड़ फेंकने की शक्ति है। मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 70% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की फीस को सरकार द्वारा भरने एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप मोबाइल वेरण आवास भत्ता बंद कर युवाओं को चलने का काम किया है युवाओं के साथ हुए इस धोखे से प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है प्रदेश में युवाओं में कांग्रेस की इस वादाखिलाफी के विरोध में और आक्रोश पनप रहा है। युवाओं को न्याय दिलाने के लिए ही युवा आक्रोश आंदोलन का शंखनाद है। इस सरकार के समय पूरे प्रदेश में भय का वातावरण बना हुआ है गुंडे सरेआम जनता के घरों में घुस कर मार रहे हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है नगर में जुआ सट्टा जैसे सामाजिक अपराध प्रशासन की मिलीभगत से सरेआम चल रहा है एवं नशीले पदार्थ ड्रक्स अफीम गांजा जैसे व्यापार चरम पर हैं जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदेश का अन्नदाता यूरिया के लिए घंटों लाइन में लगा है सरकार की मिलीभगत से पूरे प्रदेश मेंकालाबाजारी चल रही है जिससे किसानों में हा हा कार की स्थिति बनी हुई है अगर सरकार द्वारा वादे शीघ्र पूरे नहीं किए गए तो युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए बाद होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
COMMENTS