आज दिनांक 8/12/19 को लगभग रात्रि 1:00 बजे आरपीएफ थाना प्रभारी श्री ए.के.यादव की अध्यक्षता में आरपीए...
आज दिनांक 8/12/19 को लगभग रात्रि 1:00 बजे आरपीएफ थाना प्रभारी श्री ए.के.यादव की अध्यक्षता में आरपीएफ व रेलवे चाइल्डलाइन टीम द्वारा स्टेशन पर भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कुछ बालक और बालिकाएं अकेले घूमते हुए पाए गए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर घनेंद्र सिंह द्वारा बच्चों से शांतिपूर्वक पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग महोबा के रहने वाले हैं पापा के साथ दिल्ली जा रहे थे परंतु हम लोग झांसी स्टेशन पर पापा से बिछड़ गए और अब हम लोग अकेले हैं सभी बच्चों को आरपीएफ थाने पर लाया गया और रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों से पूछताछ करि गई तो उन्होंने अपनी मां का नंबर दिया जिस पर बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई कि आपके बच्चे झांसी में रेलवे चाइल्डलाइन के पास सुरक्षित हैं आप अपनी और बच्चों के पूर्ण दस्तावेज लेकर झांसी आ जाएं। रात्रि गश्त में रेलवे चाइल्डलाइन से समन्वयक बिलाल उल हक, टीम सदस्य आलोक कुमार, श्वेता वर्मा, राखी यादव, रेखा आर्य, विशाल अहिरवार, आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS