झांसी,,,, जहां एक ओर झांसी के संसद महोदय लोकसभा में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने ...
झांसी,,,,
जहां एक ओर झांसी के संसद महोदय लोकसभा में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने की आवाज बुलंद कर रहे
वही नगर विधायक पंडित रवि शर्मा विरांगनाओं को हर पल सम्मान देने का काम कर रहे हैं
वही आज सत्ता के जुड़े लोगों ने
पूरे महानगर में
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर
प्रदेश अध्यक्ष के
स्वागत के होर्डिंग तो लगवा दिए केवल
अपनी टी आर पी बढ़ाने के लिए मगर
यह भाजपा से जुड़े वह अवसर वादी नेता अपने निजी दिखावे कारण
महारानी लक्ष्मीबाई का फोटो हर जगह लगाना भूल गए
कारण यह है कि
इन अवसर वादियों को बस सत्ता का लाभ चाहिए है
वैसे भी ऐसा उन लोगों ने किया है
जो कभी बसपा और सपा में रहें हैं
और आज भी भी भाजपा में रह कर अपने अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का फोटो लगाना भूले माननीय,,,,
अपनी-अपनी फोटो लगाकर प्रदेश अध्यक्ष को रिझाने में लगे चारों विधायक,,,,
गौरतलब है कि बुंदेलखंड सहित समस्त भारत में " मर्दानी" के नाम से विख्यात रानी लक्ष्मीबाई का आज़ जन्मदिन है,,,
और उनके जन्मदिन पर उनकी फोटो की जगह अपनी-अपनी फोटो लगाकर उनका अपमान करने से नहीं चूके माननीय,,,
आज़ उन्हीं मर्दानी का जन्मदिन है जिन्होंने अपनी और अपने परिवार की कुर्बानी देकर इस देश के लोगों को आज़ादी दिलाई थी,,,
आज़ उन्हीं के जन्मदिन पर उन्हीं की धर्म स्थली और कर्म स्थली में उन्हें ही भूले झांसी के लोग,,,,,
रिपोर्ट नाजमा आब्दीझांसी,,,,
जहां एक ओर झांसी के संसद महोदय लोकसभा में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने की आवाज बुलंद कर रहे
वही नगर विधायक पंडित रवि शर्मा विरांगनाओं को हर पल सम्मान देने का काम कर रहे हैं
वही आज सत्ता के जुड़े लोगों ने
पूरे महानगर में
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर
प्रदेश अध्यक्ष के
स्वागत के होर्डिंग तो लगवा दिए केवल
अपनी टी आर पी बढ़ाने के लिए मगर
यह भाजपा से जुड़े वह अवसर वादी नेता अपने निजी दिखावे कारण
महारानी लक्ष्मीबाई का फोटो हर जगह लगाना भूल गए
कारण यह है कि
इन अवसर वादियों को बस सत्ता का लाभ चाहिए है
वैसे भी ऐसा उन लोगों ने किया है
जो कभी बसपा और सपा में रहें हैं
और आज भी भी भाजपा में रह कर अपने अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का फोटो लगाना भूले माननीय,,,,
अपनी-अपनी फोटो लगाकर प्रदेश अध्यक्ष को रिझाने में लगे चारों विधायक,,,,
गौरतलब है कि बुंदेलखंड सहित समस्त भारत में " मर्दानी" के नाम से विख्यात रानी लक्ष्मीबाई का आज़ जन्मदिन है,,,
और उनके जन्मदिन पर उनकी फोटो की जगह अपनी-अपनी फोटो लगाकर उनका अपमान करने से नहीं चूके माननीय,,,
आज़ उन्हीं मर्दानी का जन्मदिन है जिन्होंने अपनी और अपने परिवार की कुर्बानी देकर इस देश के लोगों को आज़ादी दिलाई थी,,,
आज़ उन्हीं के जन्मदिन पर उन्हीं की धर्म स्थली और कर्म स्थली में उन्हें ही भूले झांसी के लोग,,,,,
रिपोर्ट नाजमा आब्दी
COMMENTS