झाँसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी डॉ.ओपी सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभि...
झाँसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी डॉ.ओपी सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब बनाने वाले शराब माफिया का उसके पुत्र द्वारा चलाई जा रही अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर थाना बबीना पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापा मारकर बड़ी कार्यवाही की गई है.
आज दिनांक 29 11 19 को प्रभारी निरीक्षक बबीना ईश्वर सिंह व आबकारी निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह द्वारा समय करीब 16:30 बजे अपने-अपने अपने-अपने हमराही पुलिस बल की सहायता से ग्राम बूढ़पुरा में अभियुक्त ध्रुव परमार पुत्र स्वर्गीय सुख साहब सिंह व उसके पुत्र रोहित परमार निवासी ग्राम बूढ़पुरा द्वारा संचालित शराब भट्टी व उपकरण पर शराब बनाते समय छापा मारा .अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए. करीब 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा 3200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया बरामद कच्ची शराब व बरामद उपकरणों के आधार पर थाना बबीना पर 60, 60(2 )उ. प्र. आबकारी अधिनियम का मुकदमा आबकारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह की ओर से थाना बबीना पर लिखा गया.
COMMENTS