विधि एवं मानव अधिकार विभाग ने मनाया विधि दिवस - अधिवक्ताओ का किया सम्मान - एड्वोकेट यशवर्धन ,...
विधि एवं मानव अधिकार विभाग ने मनाया विधि दिवस -
अधिवक्ताओ का किया सम्मान -
एड्वोकेट यशवर्धन , रेखा नामदेव को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
अशोकनगर -
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र बब्बर के निर्देश अनुसार विधि एवं मानव अधिकार विभाग दारा अशोकनगर में विधि दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी , विशेष अतिथि कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश और माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया विधि एवं मानव अधिकार विभाग में प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त ऐडवोकेट यशवर्धन सिंह चौहान , महिला जिला अध्यक्ष पर नियुक्त ऐडवोकेट कु० रेखा नामदेव पत्रकार को विधायक जजपाल सिंह जज्जी ओर महिला जिला अध्यक्ष राजकुमारी साहू दारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं विधि दिवस के उपलक्ष्य में ऐडवोकेट धर्मेन्द्र चौधरी , रमेश इटोरिया , अंकुश श्रीवास्तव का साल श्रीफल से सम्मान किया गया विधायक श्री जज्जी ने अपने उदबोदन मे विधि दिवस पर प्रकाश डाला एवं ऐडवोकेट यशवर्धन सिंह चौहान ने संविधान एवं विधि दिवस पर विस्तार से विधिक जानकारी देते हुए बताया कि संविधान के बनने में बहुत मेहनत और समय लगा है विधि विशेषज्ञों दारा इसका मसौदा तैयार किया गया था एड्वोकेट रेखा नामदेव ने अपने उदबोदन मे कहा कि भारत मे प्रतिवर्ष 26 नबम्बर को राष्ट्रीय विधि दिवस या समिधादिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान स्वीकार किया गया था विधि दिवस मनाये जाने की परम्परा सर्वप्रथम भारत के प्रख्यात विधिवेत्ता डॉ लक्ष्मीमल्ल सिंघवी के प्रयासों ओर सुप्रीम कोर्ट बार अशोशिएसन दारा सन 1979 में प्रारम्भ हुई भारतीय संविधान बनाने में कुल दो साल ग्यारह महीने ओर अठारह दिन का वक्त लगा था इसका उद्देश्य संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयासों को देश भर में प्रसारित करना है 26 नबम्बर 1949 को भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था सबल ओर निर्बल की खाई के बीच नियम कायदों ने ही शांतिपूर्ण जीवन जीने की राह प्रशस्त की आज भी हम विधि के शासन में रहते है जो हमे सर्वमान्य है विधि विभाग दारा बनाये गए कानूनों को हमारी कार्यपालिका कार्यरूप में वर्णित करती है और कानून के उलंघन पर न्यायपालिका दारा दण्ड ओर सजा का प्रावधान है जो समाज जो देश जितना अधिक नियमो का पालन कर विधि का सम्मान करता है वह उतना ही विकसित रहा है
इस अवसर पर संविधान की पुस्तक पर पुष्प माला चढ़ाकर तिलक किया गया
इस अवसर पर अभिभाषक संघ अशोकनगर के अध्यक्ष संदीप तिवारी , ऐडवोकेट सोहन नरवरिया , जफर अहमद कुरैशी , पार्षद अनिता जैन , जीत चौहान , सहित आदिवक्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एड्वोकेट यशवर्धन सिंह चौहान ने किया
COMMENTS