सम्भागीय अधिवेशन को लेकर समाज की बैठक का आयोजन अशोकनगर. आगामी फरवरी माह में सम्भागीय...
सम्भागीय अधिवेशन को लेकर समाज की बैठक का आयोजन
अशोकनगर. आगामी फरवरी माह में सम्भागीय अधिवेशन को लेकर रजक महासमाज द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन छ: घरा कॉलोनी स्थित नगर इकाई अध्यक्ष जितेंद्र रजक के निवास पर किया गया जिसमें २० दिसम्बर को राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि मनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र रजक ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राजू रजक खिमलासा द्वारा की गई। इस मौके पर सभी समाज के लोगों ने अपने विचार रखकर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने पर सहमति दी तथा बैठक की कार्यवाही प्रदेश कार्यालय भेजने की दिशा में भी चर्चा हुई। जिला इकाई के अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार बुड़ेरिया ने २० दिसम्बर को श्री गाडगे बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर सभी को कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया और फरवरी माह में संत गाडगे महाराज की जयंती अवसर पर समाज का संभागीय अधिवेशन अशोकनगर में किये जाने को लेकर भी कमेटी के सभी लोगों से अपनी-अपनी राय मांगी। इस संबंध में आगामी चर्चा के लिये १ दिसंबर को शाम ४ बजे से नगर ईकाई अध्यक्ष जितेंद्र रजक छ:घरा कालोनी निवास पर बैठक रखी गई है जिसमें सभी पदाधिकारियों की उपस्थित अनिवार्य है। बैठक में सचिव केवल रजक, उपाध्यक्ष सुल्तानसिंह गहोरा, कोषाध्यख भैयालाल रजक, महामंत्री अरविंद रजक, नगर अध्यक्ष जितेंद्र रजक, प्रचार सचिव मुकेश रजक आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS