पौधा लगाओ, जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, जल बचाओ के संकल्प के साथ मनाई झांसी रानी की जयंती। आँतिय...
पौधा लगाओ, जीवन बचाओ,
जल ही जीवन है, जल बचाओ के संकल्प के साथ मनाई झांसी रानी की जयंती।
आँतिया तालाब व्यापार मण्डल ने धूमधाम से मनाई रानी झाँसी की जयन्ती।
आज आँतिया तालाब व्यापार मंडल के तत्वाधान में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
आँतिया तालाब व्यापारिक क्षेत्र महारानी लक्ष्मीबाई के जयघोष से गूंज उठा एवं आँतिया तालाब क्षेत्र के व्यापारियों ने आज जयंती के अवसर पर आँतिया तालाब क्षेत्र को स्मार्ट आँतिया तालाब बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आँतिया तालाब व्यापारिक क्षेत्र के प्रत्येक व्यापारी का कर्तव्य है कि प्रत्येक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के सामने डिवाइडर पर एक पौधा लगाएं और उसका संरक्षण करें साथ ही "पौधा लगाओ जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, जल बचाओ" का नारा देते हुए सभी व्यापारियों के बीच मिष्ठान वितरण कर रानी झांसी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर संरक्षक अरविंद अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेंद्र मोहन बसेड़िया, उपाध्यक्ष धर्मेश सेठ, कोषाध्यक्ष संजय सरावगी, संयोजक शकील खान, पंडित गौरव भार्गव, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज स्वामी, टिंकल परिहार, विनीत खटीक, अमित अग्रवाल, अमित कुशवाहा, अमन गुप्ता, पं. शशिकांत भार्गव, महेश कुशवाहा, पवन शिवहरे, विनोद लिखधारी, प्रदीप जैन, अमित कंचन, राजेश श्रीवास्तव एड., जितेंद्र राजावत, संजीव गर्ग, सुनील झा, संजीव जैन रिंकू, बालमुकुंद साहू, कुलदीप अग्रवाल, महेश कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, साहिल ख़ान, विनय अग्रवाल, धर्मेंद्र जेन, आदि बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक शकील खान ने किया एवं सभी का आभार व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट नाजमा आब्दी
COMMENTS