*जब पोता को देखा की कुआ में गिरा , तो बचाने दादी कुदी कुएं में तैरना नहीं आने से दोनों की हुई ...
*जब पोता को देखा की कुआ में गिरा , तो बचाने दादी कुदी कुएं में
तैरना नहीं आने से दोनों की हुई मौत*
तैरना नहीं आने से दोनों की हुई मौत*
* चंदेरी* : ग्राम विक्रमपुर में कुएं में डूबने से दादी सहित पोते की मौत हो गई। मामला चंदेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 किलोमीटर दूर ग्राम विक्रमपुर का है जहां पर सुबह करीब 8:30 बजे खेत में धान को देखने गए दादी एवं पोते की मौत हो गई। 7 वर्षीय बालक शिवांग पुत्र दिनेश कुशवाहा अपने खेत में बने कुएं से पानी निकाल रहा था वह अचानक पानी भरते समय कुएं में गिर गया जब कुछ समय पश्चात पोता नहीं दिखा तो दादी ने ढूंढना चालू किया काफी ढूडने के बाद वह नहीं मिला तब जाकर दादी ने कुए में देखा तो वह उसके अंदर गिरा हुआ था। पोते को बचाने के चक्कर में उसकी दादी गुड्डी बाई 40 वर्षीय निवासी ग्राम विक्रमपुर भी कुएं में कूद गई। दादी एवं पोते दोनों के लिए तैरना नहीं आता था जिस कारण से दादी सहित पोते की मौत हो गई जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल चंदेरी लाया गया जहां पर पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप कर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
*तैरना नहीं आने से हुई दोनों की मौत* हमें अपने जीवन में तैरने का हुनर सीखना भी बहुत आवश्यक है। क्योंकि कई परिस्थितियों से हमें गुजरना होता है और उस समय यह बहुत आवश्यक होता है हाल ही में तैरना नहीं आने से दादी सहित पोते की मौत हो गई। जिसमें पूरे गांव में शोक का मातम छा गया। जब पोता कुआं में गिरा देख दादी खुद उसको बचाने के चक्कर में कुएं में कूद गई और दोनों को तैरना नहीं आने से उनकी मौत हो गई। चंदेरी सेएसएस स्टार news1 के लिए राकेश दीक्षित की रिपोर्ट
COMMENTS