नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जागरूक किया टीकाकरण के लिए चिरगांव आज दिनांक 30 नवंबर को ग्राम पंचायत vhs...
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जागरूक किया टीकाकरण के लिए
चिरगांव
आज दिनांक 30 नवंबर को ग्राम पंचायत vhsnc की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं के बारे में बताया गया बैठक में ग्राम पंचायत के सभी सदस्य क्षेत्र की सभी आशा बहू आंगनबाड़ी स्कूल की अध्यापक नगर वासी उपस्थित रहे बैठक में मिशन इंद्रधनुष के तहत प्राथमिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा रैली निकालकर जानकारी दी गई रैली को नगर में भ्रमण कराया गया व क्षेत्र में नन्हे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण संबंधित जानकारी दी गई कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे सभी छोटे-छोटे बच्चों का टीकाकरण हो जिससे वह स्वास्थ्य रहे सकें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया इस दौरान जानकारी दी गई कि अपने क्षेत्र में आसपास जलभराव ना होने दें जिससे मच्छरों से बचा जा सके साफ सफाई संबंधित कई बातें बताई गई इस मौके पर
सुशीला देवी प्रधाना अध्यापिका, कल्पना तिवारी, मीरा देवी ,रानी दांगी एएनएम, सुमन गुप्ता आशा, किरण कुशवाहा आशा राजेश्वरी राज देवी ममता मीना, रानी,
आदि अध्यापिका है एवं आशाएं मौजूद रही
रिपोर्ट नाजमा आब्दी
COMMENTS