एस यू सी आई कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आज शहर के अंबेडकर पार्क के समीप एक विचार प्रदर्शनी का आयोजन स...
एस यू सी आई कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आज शहर के अंबेडकर पार्क के समीप एक विचार प्रदर्शनी का आयोजन समाजवादी क्रांति के संदेश को आवाम तक पहुंचाने के उद्देश्य किया गया
मैंने तो स्वर्ग की क्रांतिकारी पार्टी एस यू सी आई कम्युनिस्ट के द्वारा आज शहर के अंबेडकर पार्क के समीप समाजवादी क्रांति के संदेश को पहुंचाने के लिए नवंबर क्रांति की 120 वीं वर्षगांठ पर एक विचार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसमें जिला सचिव सचिन जैन ने बताया उसकी वैज्ञानिक समाजवादी क्रांति का 102 वर्ष पूरा हुआ है पूरा विश्व इसको बना रहा है विशाल प्रदर्शनी में विचारों के माध्यम से बताया कि 1917 में रूस के अंदर संपन्न हुई समाजवादी क्रांति इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना थी इसमें देश में श्रमिक वर्ग द्वारा जाट साही का समाप्त कर वैज्ञानिक समाजवाद को स्थापित किया
इस क्रांति के दौरान रूस के अंदर तमाम जनसमस्याओं शोषण का खात्मा कर लेलैंड के विचारों के अनुसार बताया गया कि किस तरह क्रांति के बाद शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन खेती को विकसित करते हुए जनता के हित में समर्पित कर दिया गया सभी को समानता निशुल्क उपलब्ध कराया गया छोटी सी बीमारी से लेकर बड़े से बड़ा ऑपरेशन सब मुक्त कर दिया गया वही बाल मृत्यु दरलगातार घटती चली गई
के जी पी जी तक शिक्षा मुक्त कर दी गई क्रांति के बाद 716 न यूनिवर्सिटी खोली गई और उच्च शिक्षा मैं चयनित छात्रों को प्रोत्साहन दिया गया ठीक इसी तरह खेती की जिम्मेदारी सरकार ने खुद ली फैक्ट्रियों में मजदूरों के काम करने की घंटे घटाकर छह कर दिए गए इस दौरान इस समाजवादी मुल्क में कई नई वैज्ञानिक खिलाड़ी डॉक्टर तैयार कर समाज के लिए अर्पित कर दिए गए इस मुल्क में बेरोजगारी महंगाई शोषण का खात्मा किया गया और बिजली पानी शिक्षा इलाज से मुक्त कर दिया गया इस दौरान पार्टी के जिला सचिव सचिन जैन ने बताया कि उसकी वैज्ञानिक समाजवादी क्रांति शोषण के खिलाफ विरोधी समाजवादी क्रांति का संदेश के लिए हमने आज किया है लेकिन आज हमारे देश में पूंजीवाद और चरम पर है देश में मेहनत को शोषण से मुक्ति के लिए आज रूस की क्रांति से सबक लेते हुए शिक्षित होते हुए हमारे देश में भी पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति को संगठित करने के लिए जन आंदोलन को तेज करना होगा
COMMENTS