तीन ट्रको की भिड़ंत में एक ट्रक खंती में गिरने के बाद धू धू कर जला * * ट्रकों की आपसी ट...
तीन ट्रको की भिड़ंत में एक ट्रक खंती में गिरने के बाद धू धू कर जला*
*ट्रकों की आपसी टक्कर में लगी आग।*
*सीईओ बांगरमऊ यादवेंद्र यादव मौके पर पहुँचने के बाद एक घायल ट्रक ड्राइवर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।*
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की कुछ चंद कदम दूरी पर बिल्हौर मार्ग पर नौबतगंज के पास तीन ट्रकों की आपस मे ज़बरदस्त टक्कर हो गई । यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने से एक ट्रक में आग लग गई जब कि अन्य दो ट्रक भी छतिग्रस्त हो गए।आज दोपहर करीब 2बजे बांगरमऊ के बिल्हौर मार्ग पर बांगरमऊ से दो ट्रक बिल्हौर की तरफ जा रहे थे दोनो ट्रक तेजगति से थे तभी नौबतगंज के पास एक ट्रक दूसरे को ओवरटेक करने लगा कि ओवरटेक करते समय ही अचानक सामने से ट्रक आ गया जिसमे सभी ट्रक चालकों का अपने-अपने वाहन पर से नियंत्रण खो गया और तीनों की आपस मे ज़बसदस्त टक्कर हो गई , टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगते ही एक ट्रक में आग लग गई और वो सड़क के नीचे जा गिरा , और जा रहे दोनो ट्रक भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए । जिसमे एक ट्रक चालक का नाम रविकांत जिला मैनपुरी , ओर दूसरे का नाम अरशद निवासी रनिया अकबरपुर कानुपर देहात । घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंच गई जिसने कोतवाली बांगरमऊ को सूचित किया जहां बिना देरी किये सीओ यादवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
*उन्नाव से परवेज खान की रिपोर्ट*
COMMENTS