जागरूक भारतीय गौरव अवार्ड में अतिथि के रूप में शामिल हुए आशीष, राजधानी दिल्ली मे सम्पन्न हुआ भव्य अ...
जागरूक भारतीय गौरव अवार्ड में अतिथि के रूप में शामिल हुए आशीष,
राजधानी दिल्ली मे सम्पन्न हुआ भव्य अवार्ड समारोह
अशोकनगर। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार 24 नवंबर को जागरूक भारतीय गौरव अवार्ड कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस भव्य समारोह में देश भर से अलग अलग क्षेत्रों में महारत रखने वालीं नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। वहीं अशोक नगर जिले से आशीष मालवीय भी इस आयोजन मे विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। संभवतः यह पहला अवसर है जब जिले की किसी शख़्सियत ने राष्ट्रीय स्तर पर यह गौरव प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया हो। इस गरिमामयी आयोजन में देश भर से अलग अलग कार्यों में सेवाभावी योगदान देने वाली करीब आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिभाओं को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन की चीफ कॉर्डिनेटर डॉ. श्वेता माहेश्वरी थी वहीं मुख्य आयोजक बीएस राजपुरोहित व मधुमाया सिंह थे। इस अवार्ड समारोह में फ़िल्म, टीव्ही, मीडिया, आध्यत्मिक, उद्योग और समाजसेवा के क्षेत्र की कई हस्तियों ने शिरकत की। वहीं आयोजन में अशोकनगर के आशीष मालवीय ने शामिल होकर जिले का गौरव बढ़ाया है।
COMMENTS