उन्नाव भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने कराया नामांकन । उन्नाव।भारतीय जनता...
उन्नाव भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने कराया नामांकन ।
उन्नाव।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर रिकॉर्ड 28 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।नवीन जिला भाजपा कार्यालय पर जिला चुनाव अधिकारी प्रेमलता कटियार और सह जिला चुनाव अधिकारी रामचंद्र कनौजिया की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किए गए।जिलाद्यक्षी के नामांकन के लिए जहां मतदाता सूची के चार सदस्यों के समर्थन की अनिवार्यता रखी गयी थी वही प्रांतीय परिषद सदस्य के नामांकन के लिए दो सदस्यों के समर्थन की अनिवार्यता थी।लेकिन प्रदेश के द्वारा नियमो में ढील देने के चलते प्रेमलता कटियार ने बगैर प्रस्तावकों के भी नामांकन कराने की छूट दी।श्रीकान्त कटियार,सरोज सिंह चौहान,संजय शुक्ला,राजीव कुमार सिंह डब्बू,राधेश्याम रावत,राजकिशोर रावत,युवा आनंद अवस्थी,बिपिन मिश्रा ने पुराने मानकों के साथ नामांकन कराये।इनके अलावा अनुराग अवस्थी,के डी त्रिवेदी,किरन सिंह,सोनी शुक्ला,दिलीप लश्करी,रामचन्द्र गुप्ता,पुत्तीलाल गौतम,अनिल कुशवाहा,सुनील शुक्ला,शिवपाल लोधी,रमेश रावत सहित अन्य ने भी अपने नामांकन कराये।प्रदेश परिषद सदस्य के लिए बाइस नामांकन कराने वालो में मुख्य रूप से किशन पाठक,चन्द्रकान्ता जोशी,आशीष त्रिपाठी,राकेश गुप्ता,वाणीकांत द्विवेदी,अरुणेंद्र पटेल,राहुल भदौरिया,भारत भूषण तिवारी,देशराज रावत आदि रहे।
उन्नाव से परवेज खान की रिपोर्ट
COMMENTS