झांसी किला मार्ग स्थित डॉक्टर वृंदावन लाल वर्मा पार्क में स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा रा...
झांसी किला मार्ग स्थित डॉक्टर वृंदावन लाल वर्मा पार्क में स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा रानी झांसी के जन्मोत्सव को डॉ रामलाल शर्मा स्मृति ट्रस्ट के तत्वाधान में मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ ऋसाहित्यकार जानकी शरण वर्मा ने कहा कि उपन्यास सम्राट की लेखनी ने कृति झांसी की रानी के माध्यम से रानी की शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने में महती भूमिका निभाई है ।इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक लक्ष्मीकांत वर्मा ,सचिव रमाकांत वर्मा, सुदर्शन शिवहरे ,मनमोहन मनु ,श्वेता वर्मा ,आशुतोष शर्मा, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूटके सचिव मुकेश श्रीवास्तव, खत्री सभा के अध्यक्ष विजय खन्ना ,झांसी जिला क्रिकेट संघ के निदेशक/ सचिव बृजेंद्र यादव और व्यापारी नेता संजय पटवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मधुर वर्मा एवं आभार मीना वर्मा ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट नाजमा आब्दी
COMMENTS